डीएनए हिंदी: बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब (Hooch) पीने से मरने वालों की संख्या 70 तक पहुंच गई है. पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस पर असंवेदनशील बयान देते हुए कहा कि जो शराब पिएगा वो मरेगा ही. अब बांका से जेडीयू के सांसद गिरधारी यादव (MP Girdhari Yadav) ने कहा है कि शराब तो भगवान है, दिखती नहीं है लेकिन हर जगह मिल जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि शराब पीने से तो उन राज्यों में भी लोगों की मौत हुई है जहां शराबबंदी लागू नहीं है. गिरधारी यादव ने कहा कि इससे पहले यूपी और गुजरात में भी शराब पीने से लोगों की जान गई है.

शराबबंदी के बारे में सवाल पूछे जाने पर गिरधारी यादव ने कहा, 'गुजरात में लोग मरे, यूपी में मरे, मध्य प्रदेश में मरे, जहां शराबबंदी नहीं है वहां भी मरे. शराब जो पिएगा, वो गलत तो है ही न. हमसे पहले गुजरात में मरे. हम तो कहते हैं कि शराब पीना ही गलत है. बिहार में शराब भगवान हो गया है, दिखता कहीं नहीं है लेकिन हर जगह मिल जाता है. जैसे बीजेपी वाले भगवान दिखाते हैं लेकिन होता कहीं नहीं है, वैसे ही शराब है. दिख नहीं रही है कहीं लेकिन लोग पीकर मर जा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में 30 पोस्टमार्टम, छलक उठा पोस्टमार्टम असिस्टेंट का दर्द, जो कहा उसे सुन छलक जाएंगी आंखें

'पार्टी बदलना समाजवादियों का कैरेक्ट है'
गिरधारी यादव से सवाल पूछा गया कि बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा है कि जो पलटी मारेगा वो बिहार पर राज करेगा. इस पर गिरधारी यादव ने कहा, 'सुशील मोदी RSS के हैं. नीतीश कुमार समाजवादी हैं. समाजवादी 5 साल साथ भी नहीं रह सकता है, पांच साल लड़कर भी नहीं रह सकता है. लोहिया जी, कर्पूरी ठाकुर जी, दंडवते जी सब हमेशा दल बदलते रहे. समाजवादियों को लगता है कि ये गलत काम है तो वह तुरंत दल तोड़ देता है. ये तो उसका कैरेक्टर है.'

यह भी पढ़ें- Hooch या जहरीली शराब क्या होती है जिसे पीने से लोग बीमार पड़ते हैं और मौत हो जाती है?

बिहार के छपरा में जहरीली शराब के चलते अब तक कुल 70 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा सारण, सिवान और बेगूसराज में भी कई लोगों की जान गई है. जहरीली शराब कांड में एसआईटी गठित की गई है. इस एसआईटी में 31 पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है. अभी तक 126 शराब व्यापारियों को पकड़ा जा चुका है. पुलिस का कहना है कि अब तक 4,000 लीटर से ज़्यादा अवैध शराब जब्त की जा चुकी है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराब पीने से मरने वालों को किसी तरह का कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Bihar hooch tragedy jdu mp girdhari yadav says liquor is like god it is everywhere but you cant see 
Short Title
शराबबंदी पर बोले JDU सांसद- शराब भगवान है, हर जगह मिलती है लेकिन दिखती नहीं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JDU MP Girdhari Yadav
Caption

JDU MP Girdhari Yadav

Date updated
Date published
Home Title

शराबबंदी पर बोले JDU सांसद- शराब भगवान है, हर जगह मिलती है लेकिन दिखती नहीं