डीएनए हिंदी: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 20 लाख से ज्यादा बच्चों के नाम काट दिए गए हैं. इससे पहले बिहार के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने निर्देश दिए थे कि जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के  स्कूलों का निरीक्षण करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. अब बिहार के शिक्षा विभाग ने 15 दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले 20,87,063 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है.

अधिकारियों ने बताया है कि संबंधित अधिकारियों की पूर्व अनुमति के बिना बच्चों को लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित पाए जाने के बाद विभाग ने ये कड़ा कदम उठाया है. इनमें 2,66,564 छात्र कक्षा 9 से 12 तक के हैं. इस कार्रवाई के बाद इन छात्र-छात्राओं को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में तब तक शामिल नहीं होने दिया जाएगा, जब तक कि उनके माता-पिता दोबारा उनकी गलती न दोहराने का हलफनामा दाखिल न कर दें.

यह भी पढे़ं- क्या है IMEEC प्रोजेक्ट, जो भारत के लिए UAE और यूरोप में कारोबार करेगा आसान

क्यों काटे जा रहे हैं बच्चों के नाम?
अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक के निर्देश पर प्राधिकरण ने जिला शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में स्कूलों का निरीक्षण करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. उन्हीं के आदेश के बाद से ही बच्चों के नाम काटे जा रहे हैं और अभी तक 20 लाख से ज्यादा बच्चों के नाम काटे जा चुके हैं. शिक्षा विभाग का तर्क है कि बहुत सारे बच्चे सरकारी योजनाओं का नाम लेने के लिए नाम लिखवा लेते हैं.

यह भी पढ़ें- दशहरा पर नोएडा में बंद रहेंगे ये रास्ते, जान लें ट्रैफिक प्लान

बिहार के चार जिलों में ही 2 लाख से ज्यादा बच्चों के नाम काटे गए हैं. विभाग ने साफ निर्देश दिए हैं कि जिन बच्चों के नाम काटे गए हैं उनको बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. हालांकि, विभाग ने यह भी कहा है कि अगर किसी का नाम काटा गया है और उसकी वजह वाजिब है तो उसका नाम फिर से लिखा जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar government schools more than 20 lakh students registration cancelled
Short Title
बिहार के सरकारी स्कूलों से कट गए 20 लाख बच्चों के नाम, जानिए क्या है वजह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

बिहार के सरकारी स्कूलों से कट गए 20 लाख बच्चों के नाम, जानिए क्या है वजह

Word Count
379