डीएनए हिंदी: बिहार के नालंदा जिले (Nalanda) में रविवार सुबह एक चार साल का बच्चा खेलते समय बोरवेल में गिर गया था. यह बोरवेल 50 फीट गहरा था. बच्चे के गिरते ही इलाके में हड़कंप मच गच गया. आनन-फानन में प्रशासन मौके पर पहुंच गया और बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के सुरक्षित बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है.
नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया की जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के प्रयास से बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि एहतियातन बच्चे को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अधिकारी ने बताया कि नालंदा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 निवासी डोमन मांझी का 4 वर्षीय बेटा शिवम कुमार खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गया था.
ये भी पढ़ें- बाढ़-बारिश से बेहाल देश के कई राज्य, सूखे की तरफ बढ़ रहा झारखंड
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बोरवेल में करीब 50 फुट की गहराई में फंसे बच्चे को निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया. शुभंकर ने कहा कि बोरवेल में बच्चे को पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी और प्रदेश की राजधानी पटना से एनडीआरएफ एवं राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को भी बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर सीट पर चाचा-भतीजे में रार? पारस के बयान पर चिराग का पलटवार
बच्चे को जांच के लिए अस्पताल भेजा
उन्होंने बताया कि लगातार 9 घंटे तक चलाए गए बचाव अभियान के बाद बच्चे को सकुशल जिंदा बोरवेल से बाहर निकाला गया. अधिकारी ने बताया कि मेडिकल टीम ने बाहर निकलते ही बच्चे की जांच की और उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. (भाषा इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
50 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था 4 साल का शिवम, 9 घंटे बाद सुरक्षित निकाला