Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे को लेकर आज विधानसभा के बाहर सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों ने प्रदर्शन किया. इस्तीफा देने से पहले विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन के विधायकों को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि कुर्सी 'पंच परमेश्वर' है. सभापीठ पर संदेह जताकर आप क्या संदेश देना चाहते हैं? लोग निर्णय लेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार से कहा, "मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपका अविश्वास प्रस्ताव अस्पष्ट है. नौ लोगों के जो पत्र मिले, उनमें से आठ नियम के मुताबिक नहीं थे."

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफे से पहले विजय कुमार सिन्हा ने सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. हंगामे के बीच वह जल्दबाजी में सदन से बाहर निकले और भगवा अंगोछा पहने भाजपा के विधायक भी ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए उनके पीछे बाहर निकल आए. इससे पहले, विजय कुमार सिन्हा ने करीब 20 मिनट का भाषण दिया और दावा किया कि वह सरकार में अचानक बदलाव के बाद "स्वयं इस्तीफा देना चाहते थे", लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, तो उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया.

पढ़ें- क्या कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे अशोक गहलोत? जानिए उनका जवाब

उन्होंने कहा, "प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देना मेरे लिए अनिवार्य हो गया था. प्रस्ताव पेश कर रहे कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया कि मैं अलोकतांत्रिक और तानाशाही रहा हूं. मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता." विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "मैं बहुमत का सम्मान करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देता हूं."

पढ़ें- New Congress President: कब होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव? केसी वेणुगोपाल ने दी अहम जानकारी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Bihar Floor Test Vijay Kumar Sinha resigns as the Speaker of the Bihar Assembly
Short Title
Bihar Floor Test: विजय कुमार सिन्हा ने दिया बिहार विधानसभा के स्पीकर पद से इस्ती
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vijay Kumar Sinha
Caption

विजय कुमार सिन्हा ने दिया इस्तीफा

Date updated
Date published
Home Title

Bihar Floor Test: विजय कुमार सिन्हा ने दिया बिहार विधानसभा के स्पीकर पद से इस्तीफा