डीएनए हिंदी: बिहार के सिवान जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां नशे की हालत में बीएसएफ के एक जवान ने दुकानदार पर गोली चला दी. घटना सिवान के पोखरा गांव की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार की है और पुलिस ने आरोपी बीएसएफ जवान को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, चार बुलेट और बाइक बरामद हुई है.
किस बात पर चलाई गोली
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ जवान का नाम उज्जवल कुमार पांडे है और वो रतनपुरा का रहने वाला है. वहीं जिसे गोली लगी उसका नाम मुन्नीलाल राम है. पुलिस के मुताबिक, बीएसएफ जवान पांडे ताड़ी के लिए मुन्नीलाल की दुकान पर गया था. वहां दोनों के बीच 80 रुपए के लिए बहस हुई. मुन्नीलाल, पांडे से जो उसने ताड़ी पी थी उसके लिए पैसे मांग रहा था. लेकिन बीएसएफ जवान ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इस बात पर बहस हुई और बीएसएफ जवान ने दुकानदार पर तीन बुलेट फायर कर दिए.
Shocking: खेत में अकेला पाकर जबरदस्ती कर रहा था किस, लड़की ने काटकर अलग कर दिए होंठ
महारागंज सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) का कहना है कि मुन्नीलाल को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उसे सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल वो ठीक है और खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवान को जिस वक्त गिरफ्तार किया गया तब वो नशे में था और केस के बारे में उसने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उधारी मांगने पर तान दी राइफल, दुकानदार ने मांगे 80 रुपये तो BSF जवान ने मार दी गोली