डीएनए हिंदी: बिहार के औरंगाबाद जिले में सोमवार को कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. जिनमें से तीन पड़ोसी झारखंड के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि घटना नबीनगर इलाके में हुई, जहां एक दुकानदार ने अपनी दुकान के सामने एक कार को खड़ी करने पर आपत्ति जताई. इसके बाद कार में सवार एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पिस्तौल निकाली और गोली चला दी, जिससे एक बुजुर्ग राहगीर मौत हो गई. इसके बाद मामला बढ़ गया.

औरंगाबाद के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अमानुल्ला खान ने बताया कि बुजुर्ग की मौत के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने कार में बैठे लोगों की पिटाई कर दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घटना में दो अलग-अलग समुदायों के सदस्य शामिल हैं, लेकिन झड़प का कारण सांप्रदायिक नहीं था. फिर भी घटनास्थल पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए बल की तैनाती की गई है.

कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक, कार झारखंड के पलामू जिले से आई थी और उसमें सवार लोग हैदरनगर इलाके के रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि नबीनगर पहुंचने पर चालक तैतारिया मोड़ पर एक दुकान के सामने वाहन खड़ा करके रुक गया. दुकानदार ने विरोध किया जिससे तीखी नोकझोंक हुई. कार में सवार लोगों में से एक ने पिस्टल निकाली और गोली चला दी जो एक राहगीर बुजुर्ग को लग गई. बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें- Anjali Arora ने MMS कांड के डेढ़ साल बाद लिया कड़ा एक्शन, बोलीं 'परिवार को किया शर्मिंदा'

भीड़ ने तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला
पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान स्थानीय निवासी राम शरण चौहान के रूप में हुई है और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी, जिससे वहां एकत्र हुई भीड़ क्रोधित हो गई. उन्होंने बताया कि क्रोधित भीड़ ने कार में बैठे लोगों पर हमला कर दिया. जब तक पुलिस दल मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर करता तब तक मोहम्मद मुजाहिद, चरण मंसूरी और मोहम्मद अंसारी को पीट-पीटकर मार डाला गया." 

अधिकारी ने कहा कि दो अन्य व्यक्ति, वकील अंसारी और अजीत शर्मा जख्मी हुए हैं. औरंगाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती अंसारी की हालत स्थिर है, जबकि शर्मा की हालत को देखते हुए उन्हें गया के एक अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि चौहान पर किसने गोलीबारी की और उन लोगों की पहचान भी की जा रही है, जिन्होंने कार में सवार लोगों पर हमला किया था. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar dispute over car parking in Aurangabad mob beats three people to death
Short Title
बिहार में कार पार्किंग को लेकर विवाद, भीड़ ने 3 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar dispute over parking
Caption

Bihar dispute over parking

Date updated
Date published
Home Title

बिहार में कार पार्किंग को लेकर विवाद, भीड़ ने 3 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला
 

Word Count
466
Author Type
Author