बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी यादव को 'बउआ' (बच्चा) बताते हुए कहा कि वह सिर्फ वही पढ़ते हैं, जो लिखकर दिया जाता है. सम्राट चौधरी ने आरजेडी कार्यकाल पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उस समय सिर्फ नाच-गाना होता था, विकास की कोई बात नहीं होती थी. साथ ही, उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों को सराहा और युवाओं के लिए रोजगार देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया.
नीतीश कुमार के कामों की तारीफ
वित्त विभाग संभाल रहे सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार के विकास के लिए जो किया है, उसकी तुलना लालू प्रसाद के कुशासन से नहीं की जा सकती. उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा, 'वह 36 साल के हैं और नीतीश जी 74 साल के, नीतीश जी चार गुना ज्यादा काम कर सकते हैं.'
आरजेडी पर साधा निशाना
सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी कार्यकाल में सिर्फ नाच-गाना होता था और विकास की कोई बात नहीं होती थी. उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को संविधान की जानकारी नहीं है. उन्होंने तेजस्वी के उस दावे को खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि महागठबंधन सरकार के दौरान नौकरियां तेजस्वी यादव ने दी थीं. उन्होंने साफ किया कि सरकार में फैसले मुख्यमंत्री ही लेते हैं और नौकरियां नीतीश कुमार ने दी हैं.
युवाओं को रोजगार देने की प्रतिबद्धता
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार राज्य के हित के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक सरकार 50 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसमें 12 लाख सरकारी नौकरियां और 38 लाख अन्य रोजगार के अवसर शामिल हैं. अब तक सरकार 30 लाख रोजगार के अवसर और 9.5 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान कर चुकी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Bihar deputy CM Samrat Choudhary
'तेजस्वी यादव बउआ हैं, ज्ञान की कमी है उनमें...', बिहार विधानसभा में सम्राट चौधरी का तंज