बिहार (Bihar) के नालंदा में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गई है. लाश को देखकर ऐसा लग रहा है कि युवती के साथ काफी बेरहमी भी की गई होगी. महिला की उम्र 26 साल के करीब बतई जा रही है. पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर पर सिर्फ एक नाइटी है और हाथ-पैरों पर एक दर्जन कीलें भी ठोकी हैं. पुलिस ने बिहार शरीफ के सदर बाजार में लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का अनुमान है कि तंत्र मंत्र की वजह से ऐसी दरिंदगी की भी आशंका है. अब तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है. महिला के एक हाथ पर पट्टी बंधी है, जिससे इलाज के दौरान मौत की भी आशंका है.
पुलिस कर रही है शव की पहचान
बिहार के नालंदा में 26 साल की महिला का शव मिला है. पुलिस ने सोशल मीडिया और दूसरे थानों से शव की पहचान के लिए संपर्क किया है. पुलिस के मुताबिक, हरनौत प्रखंड अंतर्गत सरथा पंचायत के बहादुरपुर गांव में महिला के शव मिलने की जानकारी मिली थी. लाश जंगल में कोई छोड़कर गया और शरीर पर सिर्फ लाल रंग की एक नाइटी थी. महिला की उम्र 26 साल के करीब है और चेहरा खराब किए जाने की वजह से पहचान नहीं हो पा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. थाना प्रभारी का कहना है कि आसपास के गांवों और थानों से भी मिसिंग रिपोर्ट मंगाई गई है. जल्द ही केस सुलझा लिया जाएगा.
यह भी पढे़ं: MP News: भोपाल में पराली जलाने पर 3 महीने की रोक, कानून तोड़ने पर FIR और भारी जुर्माने का प्रावधान
तंत्र-मंत्र के चक्कर में जान जाने की आशंका
पुलिस को आशंका है कि महिला की मौत तंत्र-मंत्र के चक्कर में हो सकती है. जिस हालत में शव मिला है उसको देखकर ऐसी आशंका हो रही है. बिहार के इस हिस्से में अभी भी लोगों में अंधविश्वास की भावना काफी ज्यादा है. हालांकि, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा. नरबलि दिए जाने की आशंका भी जताई जा रही है और इसकी जांच चल रही है. ग्रामीणों का कहना है कि शायद गलत इ इलाज की वजह से जान चली गई हो और केस से बचने के लिए लाश को इस हालत में फेंक दिया गया होगा.
यह भी पढ़ें: सुबह ठंड... दिन में गर्मी! दिल्ली-एनसीआर में मौसम का अजीब खेल, जानें अगले कुछ दिनों का IMD अपडेट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Bihar Crime: नालंदा में मिली युवती की लाश से सनसनी, बदन पर एक नाइटी और ठोके मिले एक दर्जन कील