बिहार (Bihar) के सासाराम (Sasaram) के धौडाढ थाना क्षेत्र में 10वीं की परीक्षा के दौरान आंसर शीट देखकर नकल करने से रोकने पर दो गुटों में झगड़ा हो गया. यह झगड़ा परीक्षा हॉल में शुरू हुआ और फिर स्कूल के बाहर खतरनाक रूप ले लिया. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में किया. पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है.
पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट
दरअसल, घटना गुरुवार, 20 फरवरी को संत अन्ना स्कूल, बुढ़न मोड़ में हुई. यहां हाई स्कूल डेहरी के छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा के दौरान कुछ छात्र दूसरों की आंसर शीट देखकर नकल करना चाह रहे थे, लेकिन जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो विवाद शुरू हो गया. परीक्षा हॉल में पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट तक मामला पहुंच गया.
स्कूल से निकलते ही गोलीबारी
परीक्षा खत्म होने के बाद गुस्साए छात्रों ने अपने साथियों को बुलाया और घर जाते समय मां ताराचंडी धाम के पास फायरिंग कर दी. इस हमले में 16 वर्षीय अमित कुमार को गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, संजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
गोलीबारी की इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने डिहरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. डेहरी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी एक नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bihar Crime News
10वीं बोर्ड परीक्षा में आंसरशीट नहीं दिखाई तो चली गोली, छात्र की मौत