बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में थाने के एक चौकीदार की अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मंगलवार को उनका शव सुनसान स्थल से बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी झमिंद्र राय बैकुंठपुर थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे. बताया गया कि सोमवार की शाम वह गमहरी बथानी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, तभी ये हादसा हुआ.
चौकीदार को चाकू से गोदा
वह देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे तभी अज्ञात अपराधियों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी. इनका शव मंगलवार को सोनवलिया बांध के पास से बरामद किया गया. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते जिला के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-Sansad: लोकसभा में राहुल और प्रियंका के बीच 19 सीटों की दूरी, गडकरी 54 सीट आगे पहुंचे
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सदर 2 के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड और एसएफएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. उन्होंने दावा किया कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बताया गया कि शव के चेहरे पर कई जख्म के निशान हैं. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. चौकीदार की हत्या की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. (INS Input)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: गोपालगंज में चौकीदार की चाकू गोदकर हत्या, बांध में फेंका शव