Bihar Crime News: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से एक चौंकाने वाला हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें 65 वर्षीय बुजुर्ग कौशलेंद्र किशोर गुप्ता की हत्या उनकी पोती और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर कर दी. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे का कारण बुजुर्ग द्वारा पोती के साथ किए गए लगातार उत्पीड़न को बताया जा रहा है. पोती अपनी स्थिति से तंग आ चुकी थी और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.
ईंट से वार
सोमवार रात को, आरोपी लड़की ने अपने परिवार के लोगों के भोजन में नींद की गोलियां मिला दी, जिससे सभी परिवार के सदस्य सो गए. फिर दोनों ने बुजुर्ग के कमरे में घुसकर पहले उनकी सिर पर ईंट से वार किया और बाद में चाकू से कई बार हमला किया. पोती और उसके बॉयफ्रेंड ने यह योजना बहुत ही चतुराई से बनाई थी.
YouTube से मदद
पुलिस जांच में यह सामने आया कि पोती ने YouTube पर हत्या के बारे में जानकारी प्राप्त की थी, ताकि वह अपराध में कोई सुराग न छोड़ सके. घटना को अंजाम देने के लिए दोनों ने सर्जिकल ग्लव्स पहने थे और इसके बाद घरवालों के मोबाइल फोन को प्रेमी के हाथों कहीं फेंकवा दिया, ताकि कोई सबूत न मिले.
लोगों में डर का माहौल
पुलिस ने तकनीकी मदद से मामले का पर्दाफाश किया और हत्या में उपयोग चाकू और ईंट को बरामद कर लिया. नगर एसडीपीओ सीमा देवी ने बताया कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तेजी से जांच की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. बहरहाल, यह वारदात पूरे क्षेत्र में एक डर का माहौल बना गई है और लोग इस जघन्य अपराध को लेकर स्तब्ध हैं. पुलिस अब इस मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
YouTube देखकर पोती ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर दादा की हत्या की, पुलिस रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा