सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी अनजान से दोस्ती के कुछ खतरनाक अंजाम भी हो सकते हैं. बिहार (Bihar) के छपरा में एक युवती के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक युवती की दोस्ती हुई और फिर मैसेज पर काफी बातचीत होने लगी. इसके बाद युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और फिर उसे सुनसान इलाके में ले जाकर अपने 4 दोस्तों के साथ गैंग रेप किया. युवती ने थाने में जाकर अपनी आपबीती बताई है. पुलिस अब केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है और एक आरोपी को अब तक अरेस्ट किया गया है.
युवती की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना बिहार के छपरा के भगवानपुर थाना इलाके की है. पीड़िता ने बताया कि वह 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा देकर घर लौट रही थी, जब आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया. मुलाकात के बहाने उसे बस से उतारकर एक सुनसान इलाके में ले गया और वहां अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर गैंग रेप को अंजाम दिया है. पुलिस ने पीड़िता और आरोपी दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगालने शुरू कर दिए हैं. एक आरोपी की पहचान कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में कोहरे की मार, यातायात सेवाएं प्रभावित, बारिश से AQI में मामूली सुधार
पुलिस ने पीड़िता का छपरा सदर अस्पताल में मेडिकल कराया है. एफएसएल टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है और बाकियों की तलाश जारी है. छापेमारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. गिरफ्तार आरोपी को पीड़िता पहले से जानती थी और सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए थे.
यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में डबल मर्डर! बच्ची और मां की गला रेतकर हत्या, आरोपी हुआ फरार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती और फिर मिलने के लिए बुलाकर किया गैंग रेप, पीड़िता ये सुनाई खौफनाक आपबीती