डीएनए हिंदी: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बिहार के बोधगया प्रवास में हैं. इस महीने के अंत में उनका टीचिंग कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. इसे लेकर बड़ी संख्या में विदेशी बौद्ध धर्मावलंबी यहां पहुंच रहे हैं. इसी बीच, अब तक यहां आने वाले 12 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इनमें से दो को छोड़कर शेष में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है.
गया के सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने सोमवार की शाम आईएएनएस को बताया कि गया एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. इसमें इनकी रिपार्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने बताया कि हवाईअड्डे पर रैंडम जांच में इनकी जांच की गई थी. हालांकि इनमें अधिकांश में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं.
Covid-19 Crisis: मॉक ड्रिल, बूस्टर डोज और मास्क पर जोर, कोरोना के खिलाफ क्या है भारत की तैयारी, जान लें ये 10 बातें
आइसोलेशन में हैं सभी संक्रमित मरीज
संक्रमित पाए गए लोग बैंकॉक और म्यांमार के हैं. उन्होंने कहा कि सभी संक्रमितों को निजी होटल में आइसोलेशन में रखा गया है और उनके संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोमवार को आई रिपोर्ट में सात के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जबकि रविवार को आई रिपोर्ट में चार लोग संक्रमित पाए गए थे. शनिवार को मिली रिपोर्ट में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था.
China Corona Symptoms: ओमिक्रॉन BF.7 बढ़ने के साथ दिख रहे ये 10 लक्षण, जानिए क्यों हैं ये संकेत ज्यादा डरावने
29 तारीख तक बोधगया में रहेंगे दलाई लामा
गौरतलब है कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का स्थानीय कालचक्र मैदान में 29 दिसंबर से तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश और विदेश से धर्मावलंबियों के पहुंचने की संभावना है. इसे लेकर लोगों का बोध गया पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की योजना बाहर से आने वाले अधिकांश लोगों के कोरोना जांच की है. (इनपुट: IANS)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार में फूटा कोविड बम, दलाई लामा के प्रोग्राम में शामिल 12 विदेशी संक्रमित