डीएनए हिंदी: बिहार विधानसभा में महिलाओं पर दिए बयान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुरी तरह घिर गए हैं. बीजेपी उनके खिलाफ बेहद आक्रमक हो गई है. दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने नीतीश कुमार पर बेहद तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर जो अमर्यादित बात कही है उसे सुनकर ऐसा लग रहा है कि वह आजकल गंदी फिल्में देखकर सो रहे हैं.
मनोज तिवारी ने कहा, 'नीतीश कुमार जी को पता नहीं उन्होंने कितनी बड़ी अमर्यादित बात कही है. इससे सदन का मर्यादा तार-तार हो गई है. पहले वह महिलाओं के हिमायती होते थे, लेकिन अब आरजेडी के साथ जाने के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. ये वो नीतीश जी नहीं जो भारतीय जानता पार्टी के साथ थे.' बीजेपी सांसद ने कहा कि हमने 2004 से नीतीश कुमार का समर्थन किया था. उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिए कमरतोड़ मेहनत की. बिहार में जंगलराज हटाया था. लेकिन वह जब बीजेपी का साथ छोड़कर चले गए तो हमने तय किया था कि उनपर नहीं बोलेंगे. लेकिन उन्होंने महिलाओं को लेकर अमर्यादित बात कहकर सारी सीमाएं तोड़ दीं.
ये भी पढ़ें- महुआ मोइत्रा की सांसदी पर लटकी तलवार, एथिक्स कमेटी की मीटिंग आज
उन्हें जरा भी शर्म नहीं है- PM मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति इतने अनादर के बावजूद विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के घटक दलों ने उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला. पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि कल ‘इंडिया गठबंधन’ के बड़े नेताओं में से एक जो ब्लॉक का झंडा ऊंचा रख रहे हैं और वर्तमान सरकार (केंद्र में) को हटाने के लिए तरह-तरह के खेल खेल रहे हैं, उन्होंने माताओं-बहनों की उपस्थिति में राज्य विधानसभा में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. उन्हें इसके लिए शर्म तक महसूस नहीं हुई.
महिलाओं को लेकर क्या बोले थे नीतीश?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण सिद्वांत पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा की वजह से महिलाओं ने राज्य में जनसंख्या नियंत्रित की है. उन्होंने कहा,'शादी के बाद पुरुष पत्नी से यौन संबंध बनाने के लिए बोलते हैं. लेकिन अब अधिक संख्या में शिक्षित होने की वजह से महिलाएं अपने पति को ऐसा करने से रोक देते हैं. जिसके कारण राज्य में जनसंख्या बढ़ोतरी में कमी आई है. '
हालांकि, बाद में नीतीश कुमार ने कुमार ने इस बयान को लेकर माफी मांग ली थी. नीतीश ने कहा, ‘मुझे आज पता चला है कि मैंने कल जो कुछ कहा था वह कई लोगों को पसंद नहीं आया. मेरा इरादा महिला सशक्तीकरण पर मेरी सरकार के जोर और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं के बीच साक्षरता में सुधार की भूमिका को उजागर करना था. अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं.’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'आजकल गंदी फिल्में देखकर सो रहे हैं नीतीश', बिहार के CM पर मनोज तिवारी का तंज