बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजद (RJD) के मुखिया और राज्य के पूर्व सीएम लालू यादव (Lalu Yadav) को लेकर निजी हमला किया था. सीएम नीतीश ने कहा था कि 'स्वयं हटे तो पत्नी को सीएम बना दिया, फिर दोनों बेटों को ले आए, अब दो बेटी को ले आए, पैदा तो बहुत कर दिए थे, किसी को इतना अधिक बाल-बच्चा पैदा करना चाहिए, उसी में से दो बेटा और दो बेटी को लगा दिए.'
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी भड़कीं, कहा 'भाजपा का मददगार ECI, मोदी को फायदा देने के लिए चुनाव के 7 चरण'
तेजस्वी यादव का पलटवार
नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashvi Yadav) का भी पलटवार आ गया है. तेजस्वी ने कहा है कि 'उन्हें मुद्दों की बात करनी चाहिए. राज्य के लोगों का पलायन कैसे रुकेगा, युवाओं को जॉब कैसे मिलेगी, इन सब पहलुओं पर उन्हें बात करनी चाहिए.' तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लेकर आगे कहा कि 'वो हमारे चाचा हैं, हमारे अभिभावक हैं, उन्हें जो कहना है कहें, हमारे लिए आशीर्वाद है.'
मा॰ नीतीश जी मेरे आदरणीय है, अभिभावक है। वो हमें कुछ भी कह सकते है, पहले भी तो ऐसी बात कह चुके है। उनकी हर बात हमारे लिए आशीर्वचन एवं आशीर्वाद है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 20, 2024
वैसे ये सब बातें कोई चुनावी मुद्दा नहीं है। हमारे ऊपर व्यक्तिगत बात करने से या हमारे द्वारा विपक्ष पर व्यक्तिगत आरोप एवं बात करने से… pic.twitter.com/B2KMgJMHPE
'असल मुद्दों से क्यों भाग रहे हैं'
साथ ही तेजस्वी ने कहा कि 'हमारे ऊपर निजी बात करने से या हमारी तरफ से विपक्ष पर निजी बात करने से आम लोगों का क्या अच्छा होगा, हमारी सियासत लोक की बातें करने में है, न कि खुद की. निजी चीजें सिर्फ घर तक ही सीमित रहना चाहिए. सालों से सरकार में शामिल NDA के नेता गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, नौकरी जैसे मुद्दों की बात सियासी मंचों से क्यों नहीं करते हैं. ये असल मुद्दों से क्यों भाग रहे हैं.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नीतीश कुमार के परिवारवाद वाले बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कही ये बड़ी बात