डीएनए हिंदी: बिहार की मोतिहारी जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब पोखरा से चार टीन बम मिले. पोखरा में मछली पकड़ने गए बच्चे इन बमों को बॉल समझकर खेल रहे थे, तभी एक बम में विस्फोट हो गया. विस्फोट होते ही वहां भगदड़ मच गई और बाकी तीन बम को छोड़कर बच्चे भाग खड़े हुए. हालांकि गनीमत यह रही कि किसी को इस धमाके में चोट नहीं लगी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाकर उन्हें डिफ्यूज कराया.

घटना मोतिहारी जिले के रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के पंटोका गांव की है. पुलिस ने बताया कि गांव के बच्चे पोखरा में मछली पकड़ने गए थे. इसी दौरान पोखरा के पास उन्हें हाथ से बना हुआ बम मिला. बच्चे उसे बॉल समझकर खेलने लगे. तभी वह ब्लास्ट हो गया. हालांकि गनीमत यह रही कि विस्फोट उस समय हुआ जब बच्चे ने बॉल समझकर उसे फेंका था. जिससे किसी को चोट नहीं आई. बम फटते ही बच्चे वहां से भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ें- भारत की सीमा में अचानक घुस आया पाकिस्तानी विमान, 10 मिनट तक हवा में काटता रहा चक्कर

इलाके में दहशत का माहौल
बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो गांव में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर जांच की तो चार जिंदा टीन बम मिले. बम निरोधक दस्ते ने इन देसी बम को डिफ्यूज कर दिया. वहीं, बम मिलने वाले स्थान से कुछ ही दूरी पर SSB 47 बटालियन की कंपनी रहती है. 

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी. वह हर एंगल से इस मामले में जांच कर रही है. बता दें कि बम मिलने की जगह से करीब 6 किलोमीटर दूर भेलाही में कुछ समय पहले डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. डकैत ऐसे ही देसी बमों का इस्तेमाल करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar children were playing with the bomb thinking it was a ball exploded In Motihari
Short Title
Bihar: बॉल समझकर बम से खेल रहे थे बच्चे, विस्फोट हुआ तो मच गई भगदड़
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Bihar: बॉल समझकर बम से खेल रहे थे बच्चे, विस्फोट हुआ तो मच गई भगदड़