डीएनए हिंदी: बिहार की महागठबंधन सरकार ने साल 2023-24 (Bihar Budget 2023-24) के लिए मगंलवार को बजट पेश किया. इस दौरान नीतीश सरकार ने बजट में रोजगार से लेकर महिला सशक्तिकरण तक कई बड़े ऐलान किए. वित्तमंत्री विजय चौधरी ने बजट में महिला और छात्रों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि बिहार में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना है. इसके लिए अलग-अलग विभागों में वेकेंसी निकाली जाएंगी. BPSC के जरिए 49 हजार खाली सीटें भरी जाएंगी. युवाओं को सरकारी नौकरी के अलावा रोजगार सृजनक करने के पर भी सरकार का फोकस है.

बजट भाषण के दौरान वित्तमंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बजट में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है. सरकार का फोकस महिलाओं को आगे बढ़ाने पर है. इसका असर लोकल बॉडी स्थानीय निकाय के चुनाव में भी देखना को मिला. जिसमें 4,209 मुखिया, 16 मुख्य पार्षद समेत 2,098 महिलाएं निर्वाचित हुईं. बिहार में जीविका अभियान पूरे देश में नजरी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जातीय जनगणना करा रही है. मई 2023 तक जगणना पूरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- सेना में भर्ती के लिए साल भर में सिर्फ एक बार मिलेगा मौका, फिजिकल से पहले होगा रिटेन टेस्ट, बदलेंगे नियम

बिहार बजट 2023 की बड़ी घोषणाएं

  • बिहार सरकार की 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना.
  • बीएसएससी में 29000 भर्तियां और बीटीएससी में 12000 भर्तियां होंगी.
  • नारी सशक्तिकरण योजना के लिए  60 करोड़ राशि की व्यवस्था की गई.
  • 10वीं पास छात्राओं की छात्रवृति के लिए 94 करोड़ का प्रावधान रखा गया.
  • पटना मेडिकल कॉलेज के लिए 5540 करोड़ की राशि निर्धारित की गई
  •  21 मॉडल सदर अस्पताल बनाए जाएंगे साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना होगी.
  •  21 मॉडल सदर अस्पताल बनाए जाएंगे साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना होगी
  • राज्य के 9 जिलों में बनाए जाएंगे नए मेडिकल कॉलेज.
  • बालिका साइकिल योजना के लिए बजट में 50 करोड़ और बालिका पोशाक योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान.
  • तलाकशुदा मुस्लिम योजना के तहत अब 10 हजार की जगह 25 हजार रुपये मिलेंगे.
  • मदरसा के लिए 23 -24 में 39 करोड़ का किया गया प्रावधान 

यह भी पढ़ें- सेना ने 2 दिन में कर दिया हिसाब बराबर, कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को उतारा मौत के घाट

आर्थिक विकास में बिहार तीसरे नंबर पर
बजट भाषण के दौरान विजय चौधरी ने कहा कि बिहार की आर्थिक वृद्धि दर लगभग 11 प्रतिशत है. पूरे देश में आर्थिक विकास में बिहार तीसरे नंबर पर है. उन्होंने कहा कि राज्य को और तेज गति से विकास के लिए वित्तीय संसाधन को जरूरत है. बिहार पिछले 10 सालों में लगातार विकास कर रहा है. बिहार के विकास के लिए हम लोग केंद्र से लगातार विशेष दर्जा देने की मांग कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
bihar budget 2023 cm nitish kumar big announcement finance minister vijay chaudhary speech
Short Title
10 लाख युवाओं को रोजगार, 9 नए मेडिकल कॉलेज, नीतीश सरकार के बजट में बड़े ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar budget 2023
Caption

Bihar budget 2023

Date updated
Date published
Home Title

Bihar Budget 2023: 10 लाख युवाओं को रोजगार, 9 नए मेडिकल कॉलेज, नीतीश सरकार के बजट में कई बड़े ऐलान