बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं इंटीग्रेटेड प्रतियोगी परीक्षा 2024 के दौरान शुक्रवार को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक के आरोपों ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि परीक्षा केंद्र पर कई छात्र पेपर फाड़ते हुए और एक दूसरे से छीनते हुए नजर आए. रिपोर्टों के मुताबिक, छात्रों का कहना है कि परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो चुका था, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए.
पेपर लीक का आरोप और प्रदर्शन
पटना के कुम्हरार इलाके स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर इस घटना के बाद लगभग 300-400 उम्मीदवारों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. उनका आरोप था कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. परीक्षा में कुल 5,000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे और कुछ उम्मीदवारों ने परीक्षा हॉल से बाहर निकलते हुए पेपर लीक होने की बात कही. इस पर पुलिस को घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी, और केंद्र के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ें: NTA ने Young Professional के लिए मांगे आवेदन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
सीसीटीवी फुटेज से होगी जांच
आधुनिक युग में PCS जैसी परीक्षा को स्वघोषित सबसे बड़े एग्जाम हाॅल में ऐसे कंडक्ट करवाई थी बिहार सरकार!!
— Thakur Divya Prakash (@Divyaprakas8) December 15, 2024
देखिए हंगामा करने वाले उपद्रवी अंदर हाॅल में अभ्यर्थियों के बेंच से कैसे पेपर उड़ा रहे थें।#BPSC #BPSCExam #BPSC70THexam #bapuexamcentre #BPSC #Bihar #BPSC_70th pic.twitter.com/lYM8CFRAWV
पटना जिला प्रशासन ने घटना के बाद बापू परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक, हंगामा करने वाले 10-12 असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. इसके लिए पटना एसएसपी की निगरानी में दो टीमों का गठन किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर भी दर्ज की हैं और जांच जारी है. डीएम ने यह भी कहा कि कुछ कोचिंग संस्थानों की भूमिका पर भी ध्यान दिया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar News: बिहार में BPSC पेपर लीक पर बड़ा खुलासा, एग्जाम हॉल में कैंडिडेट्स ने लूटे पेपर, सामने आया हैरान कर देने वाला Video