बिहार के बेगुसराय से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक आर्केस्ट्रा में लड़की बनकर डांस करता था. युवक के दोस्तों ने एक खौफनाक साजिश रची और डांसर को घर बुलाकर बेरहमी से मार डाला. पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों का कहना है कि डांसर ने कोई अश्लील वीडियो बनाई थी जिससे वो उन लोगों को ब्लैकमेल कर रहा था.
दोस्तों ने उतारा मौत के घाट
युवक की पहचान राजेश पासवान के नाम से हुई है. राजेश आर्केस्ट्रा में लड़की बनकर डांस करता था. आरोपियोंके मुताबिक, राजेश ने अपने दोस्त प्रिंस का एक अश्लील वीडियो बना लिया था. इस वीडियो को लेकर वो अपने दोस्त को ब्लैकमेल करता था. इशके बाद तंग आकर प्रिंस ने प्लैन बनाया और अन्य दोस्तों के साथ मिलकर राजेश का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें-Madhya Pradesh News: शर्मसार हुई इंसानियत! ससुराल वालों ने 16 साल तक बनाया बंधक, शरीर बना हड्डी का ढांचा
आरोपियों का कहना है कि उन्होंने राजेश को इसलिए मारा क्योंकि वो वीडियो दिखाकर प्रिंस को ब्लैकमेल करता था. इसी कारण उसने योजना बनाकर पहले राजेश का गला दबाकर उसे मारा और फिर गला रेत दिया. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar News: आर्केस्ट्रा में लड़की बन करता था डांस, दोस्तों ने ले ली जान, जानें क्या है पूरा मामला