बिहार में एनडीए (NDA) का प्रदर्शन अच्छा रहा है. बीजेपी को उत्तर प्रदेश में नुकसान हुआ, लेकिन बिहार में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली है. खबर है कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को कैश करने का मन बना रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि समय से पहले विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. हालांकि, अब तक इसे लेकर कोई औपचारिक बयान किसी दल की ओर से नहीं आया है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी भी इसके पक्ष में हैं. नीतीश की गठबंधन में वापसी के वक्त ही लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव कराने का आश्वासन दिया था.
समय से पहले विधानसभा भंग करना चाहते हैं नीतीश कुमार
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराना चाहते थे. जब इंडिया गठबंधन छोड़कर उन्होंने एनडीए (NDA) में वापसी का मन बनाया, तब बीजेपी उनकी इस मांग से सहमत नहीं थी. हालांकि, उन्हें बीजेपी हाई कमान की ओर से आश्वासन दिया गया था कि लोकसभा चुनाव के बाद वह जब सही समझें, विधानसभा चुनाव करवा सकते हैं. अब ऐसी चर्चा है कि नीतीश हालिया सफलता को कैश कराने के मूड में हैं.
यह भी पढ़ें: सरकारी मुफ्त योजनाओं पर बर्बाद हो रहा टैक्सपेयर्स का पैसा? जानें एक्सपर्ट की राय
BJP नीतीश को अपने साथ रखना चाहती है
नीतीश कुमार इस बार NDA में पिछली बार की तुलना में ज्यादा मजबूत हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में 17 सीटों पर लड़कर जेडीयू को 16 सीटें मिली थीं जबकि इस बार 16 सीटों पर लड़कर जेडीयू के 12 ही सांसद हैं. हालांकि,इस बार बीजेपी खुद बहुमत से दूर है और एनडीए में नीतीश कुमार और टीडीपी (TDP) अहम सहयोगी हैं. ऐसे में बीजेपी विधानसभा चुनाव और राज्यसभा में संख्या बल को देखते हुए नीतीश और चंद्रबाबू नायडू दोनों को अपने साथ रखना चाहती है.
यह भी पढ़ें: UP: बंद लिफाफे खोलेंगे BJP की हार के राज, असफलता की वजहों को तलाशने के लिए बैठकों का दौर जारी
NDA को जल्दी चुनाव कराने से होगा फायदा?
बिहार में इंडिया गठबंधन ने मजबूती से लड़ाई लड़ी, लेकिन यूपी जैसा स्ट्राइक रेट नहीं हासिल कर सके. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर समय से पहले चुनाव कराए जाते हैं, तो एनडीए की सफलता बहुत से दूसरे कारणों और स्थानीय परिस्थितियों पर भी निर्भर करेगी. हालांकि, जमीन पर हालात के बनने-बिगड़ने के लिए चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान बनने वाला माहौल भी महत्वपूर्ण होता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बिहार में समय से पहले कराए जा सकते हैं चुनाव, जानें किसे मिल सकता है फायदा