बिहार में आगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों की तरफ से तैयारियों की शुरुआत हो गई है. वहीं बयानबाजियों का दौर भी अब अपने चरम है. इसी कड़ी ने कांग्रेस नेता की ओर से बड़ा बयान दिया गया है. बयान राज्य में मुस्लिम नेता बनाने को लेकर है. बिहार कांग्रेस के नेता शहनवाज आलम ने 2025 में मुस्लिम को डिप्टी सीएम बनाने की मांग की है.
शहनवाज ने उठाई मुस्लिम डिप्टी सीएम की मांग
शहनवाज आलम के इस बयान के बाद से राजद और जेडीयू की ओर से प्रतिक्रिया आई है. दरअसल कांग्रेस नेता शहनवाज आलम अपना पक्ष रखते हुए तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की बात कर रहे थे, साथ ही उन्होंने मुस्लिम तबके से आने वाले किसी नेता को डिप्टी सीएम बनाए जाने की भी बात की. शहनवाज के इस बयान को लेकर जदयू नेता खालिद अनवर की तरफ से पलटवार किया गया है.
जदयू ने लगाए ये आरोप
खालिद अनवर की तरफ से बयान आया कि 'कांग्रेस को अभी मुस्लिमों की याद आने लगी है, पार्टी महाराष्ट्र, असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में मुस्लिमों के नेतृत्व को समाप्त कर दिया.' साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के ऊपर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें: Atul Subhash के सुसाइड से जुड़े खुलासे ने लोगों को किया हैरान, एक्टिविस्ट ने बताया असल सच
राजद ने किया किनारा
शहनवाज आलम के इस स्टेटमेंट से खुद उनके साथ महागठबंधन के घटक दल राजद भी सहमत नहीं है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी की ओर से इस मुद्दे को लेकर कहा गया कि वो बिहार कांग्रेस के प्रभारी हैं, कांग्रेस को चाहिए कि उनको ऐसे बयान देने से रोके. वो बिना किसी कारण ही विवादित स्टेटमेंट दे रहे हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: कांग्रेस ने उठाई मुस्लिम डिप्टी CM की डिमांड, RJD ने किया किनारा, JDU ने लगाए ये आरोप