बिहार के आरा रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां रेलवे स्टेशन पर तीन लोगों की मौत हो गई. ये ट्रिपल मर्डर की घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई बताई जा रही है. मृतकों में एक पिता, उनकी बेटी और एक युवक शामिल है. युवक ने पहले पिता और पुत्री को गोली मारी, इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. स्टेशन में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
जानकारी के अनुसार, ये घटना आरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर बने पैदल ओवरब्रिज पर हुई. अचानक हुई गोलीबारी से यात्री डर गए. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. स्टेशन पर गोलियां चलने से सभी लोग इकट्ठे हो गए, जिससे भीड़ बढ़ गई. पुलिस के अनुसार, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई पुष्टी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-अपहरण, फिरौती और हत्या... दिल्ली में 10 लाख रुपये के लिए दोस्तों ने किया नाबालिग का मर्डर
जानकारी के अनुसार, उदवंत नगर थाना क्षेत्र के भिलाई गांव के रहने वाले अनिल कुमार अपनी बेटी आयुषी कुमारी उर्फ जिया को ट्रेन पकड़वाने स्टेशन जा रहे थे. तभी भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के शत्रुघ्न सिंह का पुत्र अमन कुमार वहां पहुंचा और उसने पिता और पुत्री पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. पिता और पुत्री दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद अमन ने खुद को भी गोली मार ली.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Bihar के आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, सरफिरे आशिक ने ली बाप-बेटी की जान, खुद को भी किया शूट