बिहार के बेतिया जिले से दिल दहले देने वाले हादसे की खबर सामने आई हैं. यहां पर पबजी गेम खेलने के चक्कर में तीन किशोरों की मौत हो गई. किशोरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बताया जा रहा है कि गुरूवार की शाम तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी खेल रहे थे. इस दौरान तीनों के कानों में ईयरफोन भी लगा हुआ था.
नहीं सुनाई दी ट्रेन की आवाज
कान में ईयरफोन लगे होने की वजह से तीनों गेम में इनता खोए हुए थे की आस-पास का कुछ नहीं सुनाई दे रहा था. तभी अचनाक ट्रेन आ गई और वह ट्रेन की आवाज को न सुन सके. इस वजह से तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए. इस घटना में तीनों किशोरों की मौत हो गई है. घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ (वन) विवेक दीप एवं आरपीएफ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी गए हैं.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express से पहुंचिए अब कश्मीर के श्रीनगर, जानिए टाइमिंग से लेकर किराये तक सबकुछ
परिजनों मे दौड़ी शोक की लहर
सभी परिजन अपने-अपने मृत बच्चों के शव को अपने साथ लेकर घर चले गए. मृत किशोरों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी मंशा टोला निवासी मोहम्मद अली का पुत्र फुरकान आलम, बारी टोला निवासी मोहम्मद टुनटुन का पुत्र समीर आलम और हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है. कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव दिए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: कान में ईयरफोन लगाकर PUBG खेल रहे थे बच्चे, ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत