महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में बेशक महायुति ने बाजी मारी, लेकिन नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. दिलचस्प यह भी है कि नांदेड़ लोकसभा की दोनों विधानसभा सीटों- नांदेड़ नॉर्थ और नांदेड़ साउथ में महायुति की जीत हुई है. दोनों विधानसभा सीटों पर शिंदे गुट की शिवसेना ने जीत जीत दर्ज की. वहीं, नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के आखिरी दौर की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र वसंतराव चाह्राण ने मैदान मार लिया. पहले भाजपा प्रत्याशी यहां आगे चल रहे थे, लेकिन आखिर दौर की काउंटिंग में बड़ा उलटफेर हो गया और जीती बाजी को भाजपा हार गई.
कितने वोटों से जीती कांग्रेस?
सुबह से शुरु हुई काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे थे लेकिन आखिरी दौर की काउंटिंग में कांग्रेस ने बढ़त बनाई. आखिर राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी ने 1457 वोटों से भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी वसंतराव चाह्वाण को 586788 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी संतुत राव हंबरडे को 585331 वोट मिले. वहीं, वंचित बहुजन अघाड़ी के अविनाश विश्वनाथ भोसीकर 80179 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.
यह भी पढ़ें - Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में महायुति ने कर दिया कमाल, सीएम पद को लेकर इस नाम की चर्चा तेज
इस नेता के निधन से खाली हुई थी सीट
बता दें, इसी साल हुए लोकसभा चुनावों में यहां से कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. हालांकि, अगस्त 2024 में सांसद वसंत राव चव्हाण का निधन हो जाने के कारण यहां पर लोकसभा उपचुनाव हुआ है. लोकसभा उपचुनाव में पिछली बार जीते वसंत राव चव्हाण के बेटे रविंद्र चव्हाण कांग्रेस से हैं, तो भाजपा ने संतुत राव हंबरडे को मैदान में उतारा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर बड़ा उलटफेर, आखिरी दौर की काउंटिंग में जीती कांग्रेस