Women Empowerment Scheme: दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लागू करने को लेकर तारीख का ऐलान हो गया है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आठ मार्च को इस योजना को लागू किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ने इस तारीख को इसलिए चुना क्योंकि 8 मार्च को महिला दिवस भी है. महिला सम्मान योजना को लेकर बीते दिनों खूब राजनीति हुई थी. 

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी थी. विपक्ष की तरफ से बार-बार पूछा जा रहा था कि यह योजना कब लागू होगी. रेखा गुप्ता ने तब आतिशी को चिट्ठी लिखकर जवाब दिया था कि 8 मार्च को इस दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे, लेकिन यह तय नहीं था कि इसी तारीख को यह योजना लागू होगी या किसी अन्य तारीख को. पर अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 8 मार्च को इस योजना को लागू करने का दावा किया जा रहा है. महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने उनके खाते में 2500 रुपये दिए जाएंगे.

देश के इन राज्यों में भी महिलाओं के लिए योजनाएं, होती है इतनी कमाई
मध्यप्रदेश :
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 2023 में लाडली बहना योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत महिलाओं को सीधा आर्थिक लाभ दिया जाता है. फिलहाल योजना में महिलाओं को हर महीने 1200 रुपये दिए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र : राज्य में माझी लाडकी बहिन योजना शुरू की गई. इस योजना में करोड़ों महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये का आर्थिक फायदा दिया जाता है.

छत्तीसगढ़: साल 2024 में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से महतारी वंदन योजना शुरू की गई. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. 

झारखंड: यहां मंईयां सम्मान योजना के तहत सरकार की ओर से 3000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा केन्द्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र जैसी बचत योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. 


यह भी पढ़ें - दिल्ली की नई सरकार नए तेवर में, LG ने प्रशासन में किए बड़े फेरबदल, IAS मधु रानी तेवतिया बनीं CM रेखा गुप्ता की सचिव


 

उत्तराखंड : अब 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद निर्धन, असहाय, अनाथ छात्राएं आगे की पढ़ाई आसानी से कर सकेंगी. उत्तराखंड सरकार ने नंदा- सुनंदा योजना की शुरुआत कर जरूरतमंदों के लिए निश्शुल्क स्नातक एवं कौशल शिक्षा में दाखिले के द्वार खोल दिए हैं. इस योजना के तहत, चयनित छात्राओं को शिक्षण संस्थान के खाते में पैसे भेजे जाते हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें. हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

 

Url Title
Big news for the women of Delhi Mahila Samman Yojana will be implemented from this date Good news for daughters in maharashtra Jharkhand and Madhya pradesh too
Short Title
दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी खबर, इस तारीख से लागू होगी महिला सम्मान योजना!
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी खबर, इस तारीख से लागू होगी महिला सम्मान योजना, इन राज्यों में भी बेटियों के लिए खुशखबरी!

Word Count
425
Author Type
Author