EPFO Interest Rate: रिटायरमेंट फंड निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की बैठक आज यानी 28 फरवरी को संपन्न हो चुकी है. ईपीएफओ ने 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर तय की है. बता दें कि गिरते बाजार और बॉन्ड यील्ड के बीच EPFO दर को 8.25% पर बनाए रखने का फैसला लिया गया है. संगठन की ये बैठक इसी बात पर सहमति और पीएफ ब्याज दर को लेकर निर्णय करने क लिए की गई थी.
क्या कहते है आंकड़े
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फरवरी 2024 में EPF पर ब्याज दर को 2022-23 में 8.15 प्रतिशत से मामूली रूप से बढ़ाकर 2023-24 के लिए 8.25 प्रतिशत कर दिया था. अगर हम पिछले कुछ सालों के आंकड़े देखे तो वित्त वर्ष 2016-176 में 8.65 प्रतिशत, वित्त वर्ष 2017-18 में 8.55 प्रतिशत, वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 प्रतिशत, वित्त वर्ष 2019-20 में 8.50 प्रतिशत, वित्त वर्ष 2020-21 में 8.50 प्रतिशत, वित्त वर्ष 2021-22 में 8.10 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2022-23 में ये 8.15 प्रतिशत रहा था.
यह भी पढ़ें - Delhi: क्या करते हैं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के पति और बच्चे, फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जानिए सब कुछ
आज की बैठक में हुआ फैसला
लेकिन पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2023-24 में ये पीएफ ब्याज दर 8.25 प्रतिशत तो वहीं 2024-25 में ये 8.25 प्रतिशत ही रहीं हैं.
हालांकि सूत्रों हवाले खबर सामने आ रही है. EPFO की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने शुक्रवार को अपनी बैठक में 2024-25 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

EPFO Interest Rate
EPFO Interest Rate: EPFO ने PF ब्याज दर पर लिया बड़ा फैसला, जानें किसको होगा नुकसान और किसे फायदा?