डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी को फिर से दिशा देने के लिए एक तरफ राहुल गांधी कन्याकुमारी से 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत कर चुके हैं लेकिन बावजूद इसके पार्टी की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. अब कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. असम में कांग्रेस पार्टी के बड़े मुस्लिम नेताओं में शुमार किए जाने वाले कमरुल इस्लाम चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कमरुल इस्लाम चौधरी कांग्रेस की असम ईकाई के महासचिव थे.
कमरुल इस्लाम चौधरी ने रविवार को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को 'दिशाहीन और भ्रमित' करार देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने पत्र में कहा है, "...पिछले कुछ महीनों के दौरान असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के दिशाहीन और भ्रमित नेतृत्व के कारण राज्य में कांग्रेस की वर्तमान अस्थिरता से मेरे लिए पार्टी के सदस्य के रूप में बने रहने का कोई कारण नहीं रह गया है."
पढ़ें- Kerala पहुंची कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', जानिए क्या है आगे का प्लान और कौन-कौन होगा शामिल
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिन्होंने हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 'क्रॉस वोटिंग' की थी, जबकि एपीसीसी अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने सार्वजनिक रूप से यह बात मानी थी. कमरुल इस्लाम चौधरी ने पत्र में कहा है, "क्रॉस वोटिंग में शामिल विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से मेरे जैसे हजारों जमीनी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है, जिन्होंने सालों तक पार्टी के लिए खून-पसीना बहाए हैं."
इनपुट- PTI
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू होते ही कांग्रेस में टूट! मुस्लिम नेता ने छोड़ी पार्टी, नेतृत्व को बताया दिशाहीन और भ्रमित