छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया है. साथ ही दो सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. क्षेत्र में लगातार गोलीबारी हो रही है. जानाकरी के मुताबिक, आज सुबह से ही सर्च ऑपरेशन जारी है.
मारे गए 31 नक्सली
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर-नारायणपुर सीमा के पास ये मुठभेड़ हुई है. DRG और STF के जवानों को नक्सलियों की सूचना मिली थी. इसके बाद दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया गया. फिलहाल 12 शव बरामद किए जा चुके हैं. पिछले दिनों छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर हुए एक एनकाउंटर में 16 नक्सली मारे गए थे.
Chhattisgarh | Exchange of fire underway between security forces and Naxals in the forests under the National Park area of District Bijapur. Search operation is going on: Bijapur Police
— ANI (@ANI) February 9, 2025
ये भी पढ़ें-Maharashtra News: रोज-रोज पति के झगड़े से तंग आकर पत्नी ने घोंटा बच्चों का गला, पति पर भी किया हमला
बस्तर पुलिस के मुताबिक नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों का आमना-सामना बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुआ. रविवार सुबह इस मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. माना जा रहा है सर्च ऑपरेशन के बाद मृत नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

bustar Naxal Encounter
Chhattisgarh के बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी