डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ से महाराष्ट्र की सत्ता छीनने के बाद अब एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट की नजर पार्टी सिंबल पर है. संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है. शिवसेना के 12 सांसद एकनाथ शिंदे गुट के साथ आ गए हैं. एकनाथ शिंदे के साथ आज यह सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले इन सभी सांसदों को गृह मंत्रालय ने वाई कैटेगरी सुरक्षा (Y category security) दे दी है.
शिंदे गुट के साथ जा सकते हैं ये 12 सांसद
एकनाथ शिंदे के संपर्क में शिवसेना के 12 सांसद है. इनमें धैर्यशील संभाजीराव माने, सदाशिव लोखंडे, हेमंत गोडसे, हेमंत पाटिल, राजेंद्र गावित, संजय मांडलिक, श्रीकांत शिंदे, श्रीरंग बार्ने, राहुल शेवाले, प्रतापराव गणपतराव जाधव, कृपाल तुमाने और भावना शिंदे का नाम शामिल है. अगर यह सभी एकनाथ शिंदे के साथ जाते हैं तो इसे उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका माना जाएगा. बता दें कि शिवसेना के कुल 19 सांसद हैं.
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति भवन किसने बनाया, कितना आया खर्च और क्या हैं खासियत, जानें सबकुछ
12 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
शिवसेना के 12 सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर राहुल शेवाले को नेता के तौर पर मान्यता देने का आग्रह किया था. हालांकि, उनकी चिट्ठी पर अभी तक स्पीकर ने फैसला नहीं लिया है. इन सांसदों के मुताबिक चीफ व्हिप भावना गवली ही हैं क्योंकि उनकी जगह राजन विचारे को चीफ व्हिप बनाने की अर्जी पर स्पीकर ने कोई फैसला नहीं किया है. बागी गुट ने कहा है कि चुनाव आयोग में शिवसेना का चुनाव चिन्ह तीर कमान पर दावा ठोकने के बारे में स्पीकर के फैसले के बाद ही अगला कदम उठाएंगे.
ये भी पढ़ेंः LuLu Mall विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, मॉल मैनेजमेंट ने भी रखा अपना पक्ष
जिलाध्यक्षों की बुलाई बैठक
उद्धव ठाकरे ने पार्टी संकट के बीच सभी जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है. इसके अलाव पार्टी के सभी विभागों के साथ भी बैठक की जाएगी. उद्धव ठाकरे पर अब पार्टी को बचाए रखने की चुनौती है. बता दें कि इससे पहले कई निगमों के कॉरपोरेटर एकनाश शिंदे गुट को अपना समर्थन दे चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, PM मोदी से मुलाकात से पहले शिवसेना के 12 सांसदों को मिली Y कैटेगरी सुरक्षा