डीएनए हिंदी: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के दौरान हरियाणा में क्रॉस वोटिंग कर कांग्रेस (Congress) को तगड़ा झटका देने वाले विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) को ही अजय माकन की हार की अहम वजह माना जा रहा है जिसके चलते अब कांग्रेस ने उन्हें सभी पदों से बर्खास्त कर दिया है और उनकी पार्टी से सदस्यता भी रद्द कर दी है.
दरअसल, हरियाणा राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट करने वाले कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए प्रेस रिलीज जारी की है. बिश्नोई को सीडब्ल्यूसी (विशेष आमंत्रित) की सदस्यता से हटाकर पार्टी से निलंबित कर दिया गया. विधानसभा से सदस्यता रद्द कराने के लिए अध्यक्ष को पत्र भी लिखा जाएगा.
Hon'ble Congress President has expelled Shri Kuldeep Bishnoi, from all his present party positions including the post of Special Invitee of the Congress Working Committee, with immediate effect. pic.twitter.com/1NvJZfBAWK
— INC Sandesh (@INCSandesh) June 11, 2022
अजय माकन को मिली थी हार
आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन (Ajay Makan) की हार के बाद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया कि फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नही छोड़ा करते. वहीं माकन की हार के तुरंत बाद कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने भी ट्वीट किया कि हम समंदर हैं, हमें खामोश रहने दो, जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे.
कौन होगा विपक्ष का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार? ममता बनर्जी ने 15 जून को बुलाई संयुक्त बैठक
क्यों नाराज थे बिश्नोई
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अप्रैल में उदयभान को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था जिसके चलते उसके बाद से ही कुलदीप बिश्नोई नाराज थे और कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ही अपना अगला राजनीतिक निर्णय लूंगा लेकिन राज्यसभा चुनाव में माकन के खिलाफ वोट करके उन्होंने पार्टी को बड़ा झटका दिया है.
Akhilesh Yadav ने केशव मौर्य को किया पैदल! वापस मांगी गिफ्ट में दी फॉर्च्यूनर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्रॉस वोटिंग मामले में कुलदीप बिश्नोई पर बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता