डीएनए हिंदी: कर्ज लेने के लिए घर या सोने-चांदी की चीजों के गिरवी रखने की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कटक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने दो बच्चों को ही टमाटर के बदले गिरवी रख दिया. एक ग्राहक ने टमाटर की दुकान में दो बच्चों को बैठाया और टमाटर खरीदने लगा. इसके बाद उसने दुकानदार से कहा कि ये टमाटर गाड़ी में रखकर आता हूं, अभी और 10 किलो टमाटर लेने हैं. इसके बाद दुकानदार ग्राहक के लौटने का इंतजार ही करता रह गया. टमाटर की ठगी करने वाला यह शख्स इतना शातिर निकला कि उसने दुकान पर जिन दो बच्चों को बैठाया था उन्हें भी ठग लिया. घटना कटक के छत्रबाजार इलाके की है.

दुकानदार और बच्चों को दोनों को चकमा दे गया 
कटक के छत्रबाजार इलाके में नंदू की सब्जियों की दुकान है. उसने बताया कि ग्राहक गाड़ी से आया था और दो बच्चे भी साथ में थे. टमाटर के लिए मोलभाव करने के बाद दो किलो टमाटर उसने खरीदे और फिर गाड़ी में रखने का कहकर गया. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटा तो दोनों बच्चे रोने लगे. इसके बाद आसपास के लोग भी जमा हो गए और बच्चों ने कहा कि दोनों को जो शख्स यहां लेकर आया था उसे नहीं जानते और न कभी पहले मिले हैं. 

यह भी पढ़ें: जयपुर-मुंबई चलती ट्रेन में कॉन्स्टेबल ने की दनादन फायरिंग, 4 की मौत

स्थानीय लोगों को बच्चों ने बताया कि हमें उस शख्स ने काम दिलाने का कहा था और यह भी कहा था कि रोज के 300 रुपये मिलेंगे. हम उसके साथ चले आए लेकिन वह हमें यहां छोड़कर चला गया. अब नंदू को पता चला कि ठगी करने वाले ने उसके साथ-साथ बच्चों को भी बेवकूफ बना लिया है. बच्चों का नाम बबलू बारिक और एस्कार महंती है. नंदू को समझ में आ गया कि अब उसका नुकसान हो चुका है तो उसने दोनों बच्चों को घर भेज दिया. इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.  
 
यह भी पढ़ें: वायरल हुआ सत्यपाल मलिक का बयान, 'राम मंदिर में विस्फोट करवा सकते हैं ये लोग'  

टमाटर की कीमतें इस वक्त आसमान छू रही हैं 
बता दें कि इस वक्त पूरे देश में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं और दिल्ली-एनसीआर में यह 140 रुपये किलो तक मिल रहा है. दूसरी ओर टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों की वजह से देश के कई हिस्सों में दुकानों से टमाटर लूटने और टमाटर के ट्रक लूटकप भागने की कुछ घटनाएं भी सामने आई हैं. हालांकि ओडिशा में बच्चों को गिरवी रखकर टमाटर लेकर भागने वाले इस शख्स की चालाकी ने सबको हैरान कर दिया है. इन दिनों इस सब्जी की कीमतों का मुद्दा राजनीति में भी छाया हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bhubaneshwar two children mortgaged for two kg tomatoes shopkeeper kept waiting for customer to return
Short Title
2 किलो टमाटर के लिए गिरवी रखे बच्चे, इसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देगा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tomato Price Hike
Caption

Tomato Price Hike

Date updated
Date published
Home Title

2 किलो टमाटर के लिए गिरवी रखे बच्चे, इसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देगा