मध्य प्रदेश के भोपाल के अवधपुरी इलाके में किराए के मकान में इंश्योरेंस कंपनी की महिला मैनेजर का शव मिला था. पुलिस ने इस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया था. जब पुलिस को कमरे महिला का शव मिला था तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया था. जिसका अंतिम संस्कार उनके गृहनगर राजगढ़ में कर दिया गया. अब पुलिस को मृत महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकी मौत की सही वजह का पता चल सके. मृत महिला का नाम नेहा था और वह करीब 6 महीने से यहां किराए से रह रही थी.
मां ने किया था कॉल
अवधपुरी थाना प्रभारी रोशनलाल भारती ने बताया, जहां नेहा विजयवर्गीय किराए से रहती थी वह घर इलाके के निर्मल पैलेस के पास स्थित है. पुलिस ने बताया कि 22 अक्टूबर को उनकी मां उन्हें कॉल कर रही थी लेकिन नेहा फोन नहीं उठा रही थी. नेहा की मां ने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी.
नहीं मिला सुसाइड नोट
मकान मालिक जब कमरे में पहुंचा तो नेहा अर्धनग्न हालत में फर्श पर पड़ी हुई थी. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस को नेहा के पास न तो कोई जहर की शीशी और नही किसी भी तरह का सुसाइड नोट मिला है. इसलिए अंदेसा लगाया जा रहा है कि ये आत्महत्या या फिर हत्या का मामला भी हो सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MP News
MP News: मर्डर और सुसाइड की गुत्थी में उलझी Police, क्या है इंश्योरेंस कंपनी की मैनेजर की हत्या का सच