भोपाल (Bhopal) में मेंडोरी के पास जंगलों से एक लावारिस कार बरामद गुरुवार को बरामद की गई थी. कार से 11 करोड़ रुपए कैश और लगभग 52 किलो सोना मिला था. सोने की कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई है. लोकायुक्त पुलिस और आईटी विभाग की रेड (IT Raid) में खुलासा हुआ है कि ये लावारिस कार पूर्व आरटीओ सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन गौर की है. आयकर विभाग ने इन दोनों के ठिकानों पर दबिश दी है जिसमें अब तक करोड़ों की संपत्ति और क्विंटल में सोना-चांदी मिला है. 5 प्वाइंट में समझें काली कमाई का पूरा किस्सात
- परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके पार्टनर चेतन गौर के भोपाल में घर और दूसरे ठिकानों पर लोकायुक्त और आईटी की दबिश अभी चल रही है. अब तक पूर्व RTO की करोड़ों की संपत्ति सामने आ चुकी है.
यह भी पढ़ें: Ujjain: महाकाल बाबा के भक्तों के साथ धोखाधड़ी, दर्शन के नाम पर वसूले लाखों रुपये, जानें पूरा मामला
- लोकायुक्त की टीम ने पूर्व आरक्षक सौरभ और उसके पार्टनर चेतन गौर के ठिकानों से 3 करोड़ से ज्यादा नगद बरामद किया है. दोनों के पास से 232 किलो चांदी की सिल्लियां बड़ी संख्या में सोने के आभूषण डायमंड ज्वेलरी मिले हैं.
- दोनों के ठिकानों से अलग-अलग जगह इन्वेस्टमेंट के कागज और लेनदेन का हिसाब मिला है. कुल मिलाकर सौरभ और चेतन के ठिकानों पर छापेमारी में लोकायुक्त को अब तक 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है.
- आईटी की टीम ने चेतन गौर की जंगल से बरामद की इनोवा कर में से 52 किलो सोने की सिल्लियां बरामद की है जिसकी कीमत 40 करोड़ से ज्यादा है. आईटी की टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं जिनके आधार पर आईटी की कार्रवाई राजधानी भोपाल के आधा दर्जन अलग-अलग ठिकानों पर जारी है.
- आईटी विभाग और लोकायुक्त पुलिस की टीम की संयुक्त छापेमारी में अब तक दोनों के भोपाल, इंदौर, देवास समते अलग-अलग जगहों पर प्रॉपर्टी के सबूत मिले हैं.
यह भी पढ़ें: 46 साल पुराने मंदिर और कुओं का भी हुआ सर्वे, ASI रिपोर्ट में खुलेंगे पुराने राज़?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पूर्व RTO के घर छापेमारी में क्विंटल में सोना, करोड़ों में कैश, 5 प्वाइंट में जानें काली कमाई का पूरा खेल