मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की छापेमारी में एक कार से खजाना निकला है. भोपाल के पास मेंडोरी के जंगलों में लावारिस मिली कार से 52 किलो सोना और 15 करोड़ के करीब कैश मिला है. एक कार से इतना सोना और नकदी देख रेड(IT Raid) डालने वाली टीम भी हैरान रह गई है. यह छापेमारी आयकर विभाग के साथ लोकायुक्त विभाग ने संयुक्त तौर पर की थी. दो दिनों तक चली रेड में यह रकम और सोना मिला है.
भोपाल-इंदौर में IT विभाग की कई रेड
पिछले कुछ समय में आयकर विभाग (Income Tax) ने भोपाल और इंदौर में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी के घर-दफ्तर समेत कुल 51 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. आयकर विभाग लगातार काला धन जब्त करने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर रही है. 2 दिनों तक भोपाल और इंदौर के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम को भी शामिल किया गया था.
यह भी पढ़ें: 'कानून महिलाओं की भलाई के लिए है, पति को सताने के लिए नहीं', तलाक केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान
कार में से मिला 15 किलो सोना, 15 करोड़ कैश
आयकर विभाग के अधिकारी भोपाल-इंदौर की प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी पर टैक्स चोरी, बेनामी संपत्ति समेत कई और गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्तता के आरोपों की भी जांच कर रही है. जंगल में लावारिस कार से 15 करोड़ कैश और 52 किलो सोना मिलने से अधिकारी हैरान हैं. अब इसके पीछे शामिल लोगों को तलाश करने का काम चल रहा है. जांच टीम पता लगाएगी कि यह कार और सोना-कैश वगैरह कंस्ट्रक्शन कंपनी से ही जुड़े हैं या इसमें कुछ दूसरे लोगों की सलिप्तता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा DND फ्लाईवे पर टोल वसूली रहेगी बंद, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला ठहराया सही
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जंगल में खड़ी कार से निकला 52 किलो सोना, IT रेड करने वाली टीम भी खजाना देख दंग