बिहार के भोजपुर जिले (Bhojpur) में दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की जान चली गई है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया है. वहीं हादसे में मृत लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ से वापस बिहार लौट रहे थे. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार यह हादसा आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे (NH) पर हुआ. यहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार के पास पीड़ितों की कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. ये टक्कर इतनी भीषण थी की कार में सवार सभी लोगों की मौके पर जान चली गई. मरने वालों में 4 महिलाएं और 2 पुरुष है. ये परिवार प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके वापस आ रहा था.
एक ही परिवार को लोगों की गई जान
इनकी पहचान पटना के जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय संजय कुमार और उनकी पत्नी 58 वर्षीय करुणा देवी, बेटा 25 वर्षीय लाल बाबू सिंह और बेटी 20 वर्षीय प्रियम कुमारी के रूप में हुई है. इसके अलावा, पटना के कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की बेटी 28 वर्षीय आशा किरण और चंद्रभूषण प्रसाद की बेटी 25 वर्षीय जूही रानी भी इस हादसे में जान गंवा चुकी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bhojpur Road Accident
Bhojpur Accident: काल के गाल में समा गया पूरा परिवार, Mahakubh 2025 से लौटते वक्त हुआ भीषण हादसा