डीएनए हिंदी: राजस्थान के भरतपुर से लव मनी और मर्डर का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ रहने और पैसे के लालच में अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी. महिला ने अपने प्रेमी को ही अपने पति की हत्या की सुपारी दी थी और अपने लड़के को पैसे लालच में साथ मिलाकर एक खौफनाक वारदात को अजाम दिया जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है.
दरअसल, इस केस में सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात यह है कि मृतक के लड़के को भी महिला ने अपने गुट में मिला लिया. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि ये मामला उद्योग नगर थाना इलाके के अजान गांव का है. यहां 15 फरवरी को नाथूराम का शव खेत में पड़ा मिला था. पुलिस ने बताया है कि उसकी पत्नी इस लाश का अंतिम संस्कार भी करने वाली थी लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि नाथूराम की दूसरी पत्नी रनिया के उसी गांव में बहन के देवर सुखबीर के साथ अवैध संबंध थे. इस एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में नाथूराम अड़चन बना हुआ था. एक तरफ जहां दूसरी पत्नी लव अफेयर में थी तो दूसरी ओर पहली पत्नी का बेटा उसकी संपत्ति पर निगाह गढ़ाए बैठा था. ऐसे में दूसरी पत्नी ने दीपक ने अपने पति को मारने के लिए अपने सौतेले बेटे के साथ मास्टर प्लान बनाया.
महिला ने अपने पति को मारने के लिए लवर सुखबीर को 2 लाख रुपये की
सुपारी दी थी. सुखबीर ने उस शख्क को गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद पुलिस ने इन्हें सूचना मिलने पर गिरफ्तार किया और पता चला कि ये लोग नाथूराम के शव को जलाने वाले थे.
'क्या रोहिणी न्यूड तस्वीरों पर बात करेंगी?', कर्नाटक में महिला IPS और IAS के बीच बढ़ा टकराव
इस मामले में थाना प्रभारी महेंद्र राठी ने बताया कि इस हत्या के मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें महिला और पुरुष के बीच एक्सट्रा मैरिटल अफेयर सामने आया है और लड़का मृतक की पहली पत्नी का बेटा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पत्नी ने लवर को दी पति की सुपारी, पैसे का लालच देकर लड़के के साथ बनाया हत्या का प्लान