डीएनए हिंदी: राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जारी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बताया है कि उन्हें इस यात्रा से क्या सीखने को मिल रहा है. राहुल ने कहा है कि गाड़ी से, हेलिकॉप्टर से या हवाई जहाज से जमीनी हकीकत नहीं पता चलती थी. मध्य प्रदेश से राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा (Bharaj Jodo Yatra Rajasthan) के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि सुबह जब मजदूरों के बच्चों को कांपते देखता हूं तो समझ आता है कि हिंदुस्तान में क्या हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके दिल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के लिए नफरत नहीं है.
राजस्थान के झालावड़ पहुंचे राहुल गांधी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, 'इस यात्रा से सीखने को बहुत मिल रहा है. गाड़ी में, हवाई जहाज में, हेलीकॉप्टर में ये बातें समझ में नहीं आती. हेलीकॉप्टर से दूर से दिखता है. अब किसानों के फटे हुए हाथों से हाथ मिलाने के बाद बात समझ में आती है कि किसान क्या कर रहा है. मजदूरों के बच्चों को सुबह कांपते हुए देखकर समझ आता है कि हिंदुस्तान में क्या हो रहा है.'
यह भी पढ़ें- गहलोत, कमलनाथ और सचिन पायलट संग जमकर नाचे राहुल गांधी, देखें वीडियो
'मैं बीजेपी-आरएसएस से नफरत नहीं करता'
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ़ तीन-चार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है जो देशहित में नहीं है. उन्होंने आगे कहा, 'पूरा देश बेरोजगारी में डूबा है. महंगाई बढ़ती जा रही है और पूरा का पूरा फायदा और पूरा का पूरा पैसा तीन-चार उद्योगपतियों के हाथों में जा रहा है.' कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके दिल में बीजेपी और संघ के लोगों से कोई नफरत नहीं है, लेकिन वह उन्हें देश में नफरत नहीं फैलाने देंगे.
यह भी पढ़ें- Barack Obama ने चार साल की बच्ची के लिए क्यों रोक दिया अपना भाषण, देखिए क्यूट वीडियो
केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मैं डर को मिटाना चाहता हूं. जो किसानों के दिल में बीजेपी सरकार ने डाला है. जो छोटे और मध्यम व्यापारियों के दिल में नोटबंदी और जीएसटी लागू करके और कोरोना में किसी की मदद नहीं करके डाला है. जो युवाओं के दिल में बेरोजगारी फैलाकर डर डाला है. उस डर को मैं मिटाना चाहता हूं. बीजेपी और संघ के लोगों के से मैं नफरत नहीं करता हूं. बिल्कुल नहीं करता हूं लेकिन मैं उनको इस देश में डर नहीं फैलाने दूंगा, क्योंकि यह डर का देश नहीं है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल गांधी बोले- हवाई जहाज से नहीं दिखती थी सच्चाई, अब दिखा भारत में क्या हो रहा है