डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा से ठीक पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी पर बड़ा तंज कसा है. हिमंत ने कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से पहले कहा कि कांग्रेस अगर ऐसा अभियान चलाना चाहती है तो उसे यह अभियान पाकिस्तान में चलाना चाहिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत पूरी तरह से जुड़ा हुआ है और एक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947 में भारत का बंटवारा हुआ और अब भारत में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने का कोई मतलब नहीं है.
उन्होंने मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "1947 में कांग्रेस के समय में भारत का विभाजन हुआ था. अगर वे भारत जोड़ो यात्रा शुरू करना चाहते हैं तो राहुल गांधी को पाकिस्तान में ऐसा करना चाहिए. भारत में इस यात्रा से क्या लाभ हैं? भारत जुड़ा हुआ है, एकजुट है. मैं राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को पाकिस्तान ले जाने का सुझाव देना चाहता हूं."
पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: आज से भारत भ्रमण पर निकलेंगे राहुल गांधी, क्या सत्ता तक पहुंच पाएगी कांग्रेस?
कन्याकुमारी से शुरू हो रही 'भारत जोड़ो यात्रा'
कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर जनता से सीधे संवाद करने तथा ‘आर्थिक विषमता’, ‘सामाजिक ध्रुवीकरण’ और ‘राजनीतिक केंद्रीकरण’ के खिलाफ मुहिम छेड़ने के मकसद से आज अपनी 3,570 किलोमीटर लंबी "भारत जोड़ो यात्रा" शुरू करेगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सात सितंबर श्रीपेरुम्बुदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. यहीं पर तीन दशक पहले एक आतंकवादी हमले में राजीव गांधी की मृत्यु हो गई थी. राहुल शाम को कन्याकुमारी के समुद्री तट के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही इस यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी.
पढ़ें- Bharat Jodo Yatra से पहले कांग्रेस ने लॉन्च किया खास 'टाइटल सॉन्ग', देखिए वीडियो
इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद होंगे. राहुल को स्टालिन एक राष्ट्र ध्वज सौंपेंगे. कन्याकुमारी में ‘गांधी मंडपम’ में कार्यक्रम के दौरान भी स्टालिन मौजूद रहेंगे. इसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ उस सार्वजनिक रैली स्थल पर जाएंगे जहां से यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी.
एक वीडियो संदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों से जहां भी संभव हो, यात्रा से जुड़ने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा इसलिए जरूरी है क्योंकि देश में नकारात्मक राजनीति की जा रही है और जनता से जुड़े असली मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य महंगाई, बेरोजगारी जैसे जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है. कांग्रेस का कहना है कि उसकी यह यात्रा राजनीतिक है, लेकिन इसका मकसद राजनीतिक लाभ लेना नहीं है, बल्कि देश को जोड़ना है.
इनुपट- ANI/PTI
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान में भारत जोड़ो यात्रा निकालें राहुल गांधी, कांग्रेस पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कसा तंज