डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) हर दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है. भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में है. गुरुवार को उज्जैन जिले में पहुंची यात्रा के दौरान अचानक एक एंबुलेंस आ गई. अच्छी-खासी भीड़ के साथ चलने वाली इस यात्रा ने शानदार उदाहरण पेश किया. देखते ही देखते भीड़ एक किनारे हो गई और एंबुलेंस को जल्द से जल्द रास्ता दे दिया गया. एंबुलेंस को निकालने के लिए पुलिस और क्यूआरएफ के जवानों के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने भी फटाफट रास्ता बनाया. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने रोड शो के दौरान एंबुलेंस को रास्ता देकर ऐसा ही उदाहरण पेश किया था.

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा के 86 दिन पूरे हो चुके हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में प्रवेश करने वाली है. कांग्रेस लगातार कह रही है कि इस यात्रा का उद्देश्य राजनीतिक तौर पर कोई बड़ा बदलाव लाना नहीं है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने हाल ही में कहा था कि यह कोई इवेंट नहीं मोमेंट है क्योंकि कोई इवेंट 140 दिनों तक नहीं चलता है.

यह भी पढ़ें- JNU में लगे ब्राह्मण विरोधी नारे से बौखलाई ABVP, गिरिराज सिंह बोले - टुकड़े-टुकड़े गैंग का केंद्र है

भारत जोड़ो यात्रा की वजह से लग गया जाम
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गुरुवार को जब भारत जोड़ो यात्रा चल रही थी तो एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. यहां सड़क का काम चल रहा था. रोड के एक तरफ गिट्टियां बिखरी थीं. इस वजह से सारी गाड़ियां एक ही तरफ चल रही थीं. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच से एंबुलेंस निकल रही है. पुलिस के जवानों के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी रास्ता निकला रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हेड कांस्टेबल का बेटा IPS, चपरासी का बेटा बना DM... संघर्ष की कहानी आपको भी कर देगी भावुक

बाद में पता लगा कि इस एंबुलेंस में एक महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था. भारी भीड़ के बावजूद इस तरह की तत्परता की वजह से सोशल मीडिया पर कांग्रेस और राहुल गांधी की तारीख की जा रही है. पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रचार के दौरान अपने काफिले को रोककर एंबुलेंस को रास्ता दिया था. गुरुवार को भी जब पीएम मोदी गुजरात में रोड शो कर रहे थे तो उन्होंने एक एंबुलेंस को रास्ता दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bharat Jodo Yatra gives way to ambulance rahul gandhi congress march
Short Title
PM मोदी के बाद अब राहुल गांधी ने दिया एंबुलेंस को रास्ता, Bharat Jodo Yatra
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान फंस गई थी एंबुलेंस
Caption

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान फंस गई थी एंबुलेंस

Date updated
Date published
Home Title

PM मोदी के बाद अब राहुल गांधी ने दिया एंबुलेंस को रास्ता, Bharat Jodo Yatra का वीडियो वायरल