डीएनए हिंदी: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 5 महीने बाद श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराकार खत्म हुई. राहुल गांधी ने लालचौक पर तिरंगा झंडा फहराया. कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक चलने वाली यह यात्रा, कांग्रेस के लिए बेहद खास रही. यात्रा के अंतिम दिन, कश्मीर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी घेरने की कोशिश की लेकिन दांव उल्टा पड़ गया.

राहुल गांधी ने कहा, 'अगर जम्मू-कश्मीर के हालात ठीक हैं तो बीजेपी वाले और अमित शाह जम्मू से लाल चौक तक पैदल क्यों नहीं जाते. वहां वे तिरंगा क्यों नहीं फहराते हैं.' राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताई और केंद्र शासित प्रदेश में शांति होने के भाजपा के दावों को खारिज कर दिया.

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'राज्य में टारगेट किलिंग हो रही है. बम विस्फोट हो रहे हैं, सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे हैं. यह इस बात का संकेत है कि घाटी में स्थिति ठीक नहीं है. अगर बीजेपी को लगता है कि सब ठीक है तो अमित शाह जम्मू से लाल चौक पैदल क्यों नहीं जाते.'

'कश्मीर में हालात इतने अच्छे हैं तो लाल चौक तक यात्रा क्यों नहीं करते अमित शाह', राहुल गांधी का BJP पर हमला

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी को जमकर घेरा

राहुल गांधी के जवाब में बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में ऐसा माहौल बनाया है कि कोई भी भारतीय श्रीनगर के लाल चौक पर गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकता है. बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौर ने कहा, 'श्रीनगर के लाल चौक पर राहुल गांधी ने गर्व से तिरंगा फहराया. आज मोदी सरकार ने कश्मीर में ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि अब कोई भी भारतीय नागरिक कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकता है. राहुल गांधी को तिरंगा फहराने के बाद पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहिए.'

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा से अच्छा भारत समझो यात्रा करनी चाहिए थी. राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना, फहराना नहीं जानते. उनके मन में पीएम की कुर्सी तक पहुंचने की व्याकुलता है, लेकिन उनके भाग्य में पीएम की कुर्सी नहीं लिखी है.'

क्यों पीएम मोदी को क्रेडिट दे रहे हैं बीजेपी नेता

जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा, राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का श्रेय पीएम मोदी को जाता है. 70 साल बाद, नेहरू-गांधी परिवार के एक सदस्य को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की याद आई है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को इस बात का श्रेय जाता है कि राहुल गांधी शांति और भाईचारे के बीच वहां राष्ट्रीय ध्वज फहरा सके.

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम, ASI ने मारी थी गोली

...इसलिए कश्मीर में तिरंगा फहरा सके राहुल गांधी

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी पर हमला किया, जब उन्होंने लाल चौक के ऐतिहासिक क्लॉक टॉवर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसे घंटा घर के नाम से जाना जाता है. यहीं आकर भारत जोड़ो यात्रा खत्म हुई. रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी ने आज श्रीनगर के लाल चौक पर शांतिपूर्वक तिरंगा कैसे फहराया? ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त कर दिया था. अनुच्छेद 370 के बाद, जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में पर्यटक आए. कांग्रेस सरकार के दौरान, कश्मीर में आतंकवाद और डर था.'

सपा कार्यकारिणी: शिवपाल से आजम खान तक चाचाओं को मालामाल कर गए अखिलेश, फिर भी कर बैठे बड़ी चूक? 

5 महीने तक चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी के महत्वकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. 3,970 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी करने के बाद राहुल गांधी ने रविवार को श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bharat Jodo Yatra Congress Rahul Gandhi Raises Concern Over Jammu Kashmir Situation BJP reaction
Short Title
लाल चौक पर तिरंगा फहराकर भी घिरे राहुल गांधी, BJP ले गई सारा क्रेडिट, क्यों पीएम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत जोड़ो यात्रा रविवार को खत्म हो गई है.
Caption

भारत जोड़ो यात्रा रविवार को खत्म हो गई है. 

Date updated
Date published
Home Title

लाल चौक पर तिरंगा फहराकर भी घिरे राहुल गांधी, BJP ले गई सारा क्रेडिट, क्यों पीएम मोदी की हुई तारीफ, समझिए