डीएनए हिन्दी: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) धीरे-धीरे रंग पकड़ने लगी है. खबर आ रही है कि 6 अक्टूबर को कर्नाटक में 'भारत जोड़ो यात्रा' में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) शिरकत करेंगी. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया के साथ इस यात्रा में भाग लेंगी या नहीं.

ध्यान रहे कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं के साथ पिछले 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शरुआत की थी. पिछले 30 सितंबर को राहुल गांधी पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के गुडलुर से कर्नाटक के गुंडलुपेट पहुंचे थे. यह यात्रा कर्नाटक में करीब 511 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह दूरी कुल 21 दिनों में तय की जाएगी.

यह भी पढ़ें, जमीन पर सो गए दिग्विजय सिंह, जानिए क्यों वायरल हो गई तस्वीर

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी 6 अक्टूबर को कर्नाटक में 'भारत जोड़ो यात्रा' के साथ जुड़ेंगी. यात्रा शुरू होने के बाद पहली बार सोनिया गांधी इसमें भाग लेंगी. ध्यान रहे कि अभी हाल ही विदेश से इलाज कराकर सोनिया गांधी लौटीं हैं.

'भारत जोड़ो यात्रा' का कर्नाटक चरण बेहद महत्वपूर्ण है. यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और पहली बार किसी बीजेपी शासित प्रदेश में यह यात्रा हो रही है.

यह भी पढ़ें, Bharat Jodo Yatra: Rahul Gandhi के साथ मार्च कर रहे 300 लोग, ये 118 हैं सबसे स्पेशल

'भारत जोड़ो यात्रा' का समापन अगले साल की शुरुआत में कश्मीर होगा. इस यात्रा में कुल 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bharat jodo yatra Congress president Sonia Gandhi to participate in Bharat Jodo Yatra on Oct 6 in Karnataka
Short Title
6 अक्टूबर को कर्नाटक में 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होंगी सोनिया गांधी!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rahul gandhi and sonia gandhi
Caption

राहुल और सोनिया गांधी

Date updated
Date published
Home Title

BJP के 'गढ़' कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ सोनिया भी होंगी!