एनसीईआरटी के सिलेबस और किताबों में कुछ चैप्टर बदलाव को लेकर जारी बहस के बीच इंडिया बनाम भारत (India Vs Bharat) विवाद भी शुरू हो गया है. हालांकि, इस पूरे विवाद पर विराम लगाते हुए एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि इंडिया बनाम भारत का विवाद बेमानी है.एनसीईआरटी (NCERT) की किताबों में "भारत" और "इंडिया" दोनों का इस्तेमाल किया जाएगा. ये दोनों ही शब्द संविधान में देश के लिए इस्तेमाल किया गया है. परिषद को भारत या इंडिया दोनों में से किसी शब्द से कोई ऐतराज नहीं है. 

इंडिया बनाम भारत विवाद पर लग जाएगा विराम 
लोकसभा चुनाव के समय से ही ऐसी चर्चा थी कि सरकार इंडिया शब्द को हटाने पर विचार कर रही है. कुछ मीडिया समूहों में ऐसी खबर भी प्रकाशित की गई थी जिसमें दावा किया गया था कि एनसीईआरटी की किताबों से इंडिया शब्द हटाया जाएगा. हालांकि, अब परिषद की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि जैसा कि संविधान में भी दोनों शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, वैसे ही इंडिया और भारत दोनों का इस्तेमाल किताबों में किया जाएगा.  


यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi रायबरेली से रहेंगे सांसद, वायनाड से प्रियंका गांधी उतरेंगी उपचुनाव में  


समिति ने भारत नाम की सिफारिश की थी
एनसीईआरटी की ओर से पिछले साल सामाजिक विज्ञान की किताबों और सिलेबस पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई गई थी. इस समिति की अध्यक्षता सी आई इसाक ने की थी. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि समिति ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि इंडिया के स्थान पर भारत शब्द का ही प्रयोग होना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Kavach System:कैसे ट्रेन एक्सीडेंट को रोकेगा कवच सिस्टम, कैसे करता है काम  


जी-20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति का एक पत्र सामने आया था जिसमें इंडिया के बजाय भारत लिखा था. हालांकि, एनसीईआरटी ने स्पष्ट कर दिया था कि सभी सिफारिशों को मानने के लिए परिषद बाध्य नहीं है. इंडिया शब्द हटाने पर विपक्षी दलों ने सख्त प्रतिक्रिया दी थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bharat india both words to be used in ncert textbooks claims ncert director india vs bharat debate
Short Title
NCERT डायरेक्टर ने कर दिया साफ, किताबों में भारत और इंडिया दोनों का इस्तेमाल 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ncert books India And Bharat word
Caption

NCERT की किताबों में भारत और इंडिया दोनों का इस्तेमाल

Date updated
Date published
Home Title

NCERT डायरेक्टर ने कर दिया साफ, किताबों में भारत और इंडिया दोनों का इस्तेमाल 

 

Word Count
361
Author Type
Author