डीएनए हिंदीः अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) के विरोध में सोमवार (20 जून) को कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. इसके बाद RPF और GRP हाईअलर्ट पर हैं. युवा लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को पहुंचाया है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली की तरफ बड़ी संख्या में ट्रैक्टर कूच कर सकते हैं. 

बॉर्डर किए जा सकते हैं सील 
दिल्ली पुलिस को ऐसे इनपुट मिले हैं कि राजधानी में टैक्टर कूच कर सकते हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस दिल्ली के सभी बॉर्डर को सोमवार सुबह सील किया जा सकता है. टिकरी बॉर्डर, सिंधु बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने हाईलेवल मीटिंग भी की है. दिल्ली पुलिस को ऐसे इनपुट मिल रहे हैं की बड़ी तादाद में अग्निपथ सेना भर्ती के विरोध की आड़ में ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ कूच कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः हमेशा प्रदर्शनकारियों का निशाना बनी है भारतीय रेल! जानिए पिछले 6 साल में हुआ कितना नुकसान

अधिकारियों को सख्त निर्देश
RPF ने अपने जांच अधिकारियों को सख्ती के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि हर एक घटना में अलग से FIR दर्ज की जाएगी. साथ ही प्रदर्शनकारियों द्वारा रेल रोकने, रेल को आग लगाने पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा. भारत बंद के ऐलान के बाद RPF और GRP के अधिकारियों ने कहा है कि चप्पे-चप्पे पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. अगर कोई भी प्रदर्शनकारी हिंसा करता है, तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.  

हर घटना की अलग दर्ज होगी एफआईआर 
RPF कहा है कि सभी ऑफिसर्स जनता के बीच जाएं, लोगों में विश्वास पैदा करें. शरारती तत्वों पर बारीकी से नजर रखें. इसके साथ ही इलाके में फ्लैग मार्च करते रहें. हर घटना की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करें, ताकि बाद में जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके. अगर कोई घटना होती है तो जीआरपी और स्थानीय पुलिस हर घटना को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज करेंगी. इतना ही नहीं, किसी स्टेशन पर एक से अधिक विरोध प्रदर्शन हुए तो फिर एक से ज्यादा मामले दर्ज किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः Agnipath Scheme: भर्ती से पहले सेना ने लागू किया नया नियम! आवेदकों के लिए होगा जरूरी

राकेश टिकैत ने भी किया विरोध का ऐलान
किसान नेता राकेश टिकैत भी अग्निपथ योजना के खिलाफ देशव्यापी विरोध का ऐलान कर चुके हैं. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार (18 जून, 2022) को सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र की 'अग्निपथ' योजना का विरोध करते हुए कहा कि इसे रोकने के लिए एक देशव्यापी आंदोलन की आवश्यकता है. टिकैत ने कहा कि देश को अब एक और बड़े आंदोलन की जरूरत है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
bharat bandh announced protest against agnipath scheme several lakh tractors can travel to delhi
Short Title
अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान, दिल्ली में ट्रैक्टर कूच को तैयार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bharat bandh announced protest against agnipath scheme several lakh tractors can travel to delhi
Date updated
Date published
Home Title

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान, दिल्ली में ट्रैक्टर से कूच की तैयारी