बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षिका को अपने क्लास की एक स्टूडेंट के पिता से प्यार हो गया. लेकिन ये प्यार नहीं एक धोखा था. प्यार के जाल में फंसाने के बाद महिला ने ब्लैकमेलिंग का काम शुरू किया. आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला टीचर का नाम श्रीदेवी रुदागी बताया गया है, जिसकी उम्र 25 साल है. पुलिस ने उसके साथ उसके दो साथियों को गणेश काले और सागर को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि पश्चिमी बेंगलुरु के एक इलाके में अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहने वाले व्यापारी सतीश ने 2023 में अपनी पांच साल की सबसे छोटी बेटी का स्कूल में दाखिला करवाया था. दाखिले के दौरान उनकी मुलाकात श्रीदेवी रुदागी से हुई. दोनों के बीच पहले बातचीत हुई, फिर बातचीत दोस्ती में बद गई. देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद उन्होंने एक अलग सिम कार्ड और फोन पर एक दूसरे से बातचीत और वीडियो कॉल करना शुरू कर दिया. आखिरकार उनकी मुलाकातें निजी हो गईं और दोनों के बीच संबंध बन गए. इस दौरान महिला ने सतीश से 4 लाख रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद महिला ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें-Maharashtra News: शादी के लिए आया रिश्ता, नपसंद होने पर दुल्हन ने दी 1.50 लाख रुपये की सुपारी, महिला फरार
जनवरी में उसने सतीश से 15 लाख रुपए मांगे. जब वह पैसे देने में हिचकिचाया तो वह 50,000 रुपए उधार लेने के बहाने उनके घर पहुंच गई. ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सतीश ने कठिन निर्णय लिया और अपने परिवार को गुजरात ट्रांसफर करने का सोचा. लेकिन इसके लिए उन्हें बच्चे के स्थानांतरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता थी, जिसके लिए उन्हें स्कूल जाना पड़ा. सतीश जब ट्रांसफर सर्टिफिकेठ लेने स्कूल पहुंचे तो सागर ने सतीश को उसकी और रुदागी की निजी तस्वीरें और वीडियो दिखाए और 20 लाख रुपए की मांग की और साथ ही धमकी दी कि वे या तो रुपये दें या वे लोग तस्वीरें और वीडियो उनके परिवार को भेज दिया जाएगा. अंत में परेशान होकर सतीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

महिला टीचर ने स्टूडेंट के पिता से लड़ाया इश्क, फिर Video बनाकर करने लगी ब्लैकमेल, मांगे 20 लाख