डीएनए हिंदी: कर्नाटक रेलवे पुलिस ने ड्रम में मिली महिला की मर्डर मिस्ट्री सुलझा ली है. महिला की लाश को बेंगलुरु के एक रेलवे स्टेशन के पास ड्रम में बंद कर फेंक दिया गया था. पुलिस ने गुरुवार को कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य पांच लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि हत्यारे मृत महिला के परिचित व्यक्ति थे.

गिरफ्तार लोगों की पहचान कमाल, तनवीर और शाकीब के रूप में हुई है. नवाब, जमाल, मजहर, असाब और सबूल की तलाश जारी है. सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और बेंगलुरू के कलसीपल्याम सब्जी मंडी में मजदूरी करते थे.

इसे भी पढ़ें- Odisha: पड़ोसी से बदला लेने के लिए उसकी गर्भवती पत्नी से रेप, बीवी से बनवाया वीडियो, अब हुए गिरफ्तार

12 मार्च को मिली थी रेलवे स्टेशन पर लाश

12 मार्च को बयप्पनहल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक प्लास्टिक के ड्रम में महिला का शव बरामद होने के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर थी. पुलिस सूत्रों को हत्या के पीछे सीरियल किलर गिरोह का हाथ होने का शक था. मृतक महिला की पहचान तमन्ना के रूप में हुई. 

CCTV से सुलझी डेथ मिस्ट्री

पुलिस टीम को प्लास्टिक के ड्रम पर मिले स्टीकर से अहम सुराग हाथ लगा. इसके अलावा, पुलिस के पास ऑटो में आने वाले हत्यारों के सीसीटीवी फुटेज भी थे जो रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर ड्रम को डंप कर रहे थे. जांच में खुलासा हुआ है कि पारिवारिक विवाद के चलते उसकी हत्या की गई. 

इसे भी पढ़ें- Bhabhi Dance Video: वायरल हुए भाभी के 'परदेशियां' गाने पर हॉट ठुमके, Video देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

पति को दिया था तलाक देवर से रचाई थी शादी

तमन्ना ने अपने पति अफरोज को तलाक दे दिया था, जो एक विकलांग व्यक्ति था और उसके चचेरे भाई इंतिकाब से शादी कर ली थी. 12 मार्च को आरोपी ने तमन्ना को लंच पार्टी में बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. बाद में देर रात शव को प्लास्टिक के ड्रम में भरकर फेंक दिया. ड्रम से दुर्गंध आती देख एक ऑटो चालक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस चिंतित थी क्योंकि दिसंबर 2022 के बाद यह तीसरी घटना थी.

दिसंबर में भी मिली थी लाश

दिसंबर 2022 के दूसरे सप्ताह में बंगरपेट-श्री एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल मेमू स्पेशल ट्रेन के अनारक्षित कोच में पीले रंग की बोरी में एक अज्ञात महिला का शव मिला था. वहीं यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से ड्रम में बंद 20 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया. ड्रम को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर फेंका गया था. (इनपुट: IANS) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bengaluru Police Claim to Solve The Murder Mysteries After 3 Bodies Found in Drum
Short Title
बेंगलुरु: पुलिस ने सुलझाई ड्रम में मिली लाश की गुत्थी, 3 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे खुल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कर्नाटक मर्डर केस की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी.
Caption

कर्नाटक मर्डर केस की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी.

Date updated
Date published
Home Title

बेंगलुरु: पुलिस ने सुलझाई ड्रम में मिली लाश की गुत्थी, 3 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे खुला हत्या का राज