डीएनए हिंदी: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बाढ़ (Bengaluru Floods) और जलभराव के चलते आम लोग बेहाल हैं. अब इसी मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavraj Bommai) ने पिछली सरकार पर ही दोष मढ़ दिया है. सीएम बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में जलभराव के लिए अप्रत्याशित बारिश और पिछली कांग्रेस सरकारों के 'कुशासन' को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हर मुश्किल का सामना करते हुए शहर में बारिश से उपजी समस्याओं को दूर करने की चुनौती स्वीकार की है और यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि भविष्य में फिर ऐसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े. 

पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में हो रही बारिश के कारण बहुत से इलाके जलमग्न हैं और जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. बोम्मई ने कहा, 'कर्नाटक, विशेष रूप से बेंगलुरु में पिछले 90 साल में ऐसी अप्रत्याशित बारिश नहीं हुई थी. सभी टैंक भर गए हैं और उनमें क्षमता से अधिक पानी है. लगातार बारिश हो रही है, हर दिन बारिश हो रही है.' 

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री पद का ना ही दावेदर ना ही इच्छुक, समय विपक्ष को एकजुट करने का- नीतीश कुमार

अतिक्रमण की वजह से आई बाढ़
मीडिया से बातचीत में बसवराज बोम्मई ने कहा कि ऐसी छवि बनाई जा रही है कि पूरे शहर में समस्या व्याप्त है जबकि ऐसा नहीं है. बोम्मई ने कहा, 'असल में दो जोन में समस्या है, जिनके कुछ कारण हैं, विशेष रूप से महादेवपुरा में क्योंकि उस छोटे से क्षेत्र में 69 टैंक हैं और सभी भर गए हैं. दूसरा, सभी दुकानें निचले इलाकों में हैं और तीसरा यह कि अतिक्रमण हुआ है.' 

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इसे चुनौती के रूप में लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी, इंजीनियर और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमने बहुत सारे अतिक्रमण हटाए हैं और उन्हें हटाने का काम जारी रखेंगे. हम टैंकों में स्लुइस गेट लगा रहे हैं ताकि उनका बेहतर प्रबंधन किया जा सके. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सातों दिन चले.' 

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने शुरू की तैयारी, इन 144 सीटों के लिए बनाई खास रणनीति

'पिछली सरकारों ने नहीं किया काम'
बसवराज बोम्मई ने आगे कहा, 'हम कई क्षेत्रों से पानी निकालने का काम कर रहे हैं. एक या दो क्षेत्रों को छोड़कर लगभग सभी क्षेत्रों से पानी निकाल दिया गया है.' मुख्यमंत्री ने वर्तमान समस्या के लिए पिछली कांग्रेस सरकारों के कुशासन और अनियोजित प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. बोम्मई ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी झीलों के प्रबंधन के बारे में नहीं सोचा. उन्होंने कहा, 'मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया है. मैंने तूफान के पानी को निकालने के लिए नाली बनाने के वास्ते डेढ़ हजार करोड़ रुपये दिए हैं. कल मैंने तीन सौ करोड़ रुपये जारी किए ताकि सभी अतिक्रमणों को हटाया जा सके और पक्का इंतजाम किया जा सके ताकि पानी का बहाव न रुके हों.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
bengaluru floods karnataka cm basavraj bommai blaims previous congress government
Short Title
Bengluru Floods पर बोले कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई- पिछली कांग्रेस सरकार की ह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बाढ़ और जलभराव से बेहाल है बेंगलुरु
Caption

बाढ़ और जलभराव से बेहाल है बेंगलुरु

Date updated
Date published
Home Title

Benglauru Floods पर बोले कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई- पिछली कांग्रेस सरकार की है गलती