बेंगलुरु में एक महिला इंजीनियर अपने चाचा की ब्लैकमेलिंग से इतना तंग आ गई कि उसने खुद को ही आग लगा ली. 24 साल की युवती की अस्पताल में मौत हो गई. गुरुवार को पुलिस ने बताया कि 24 साल की इंजीनियर ने बेंगलुरु के एक होटल में खुद को आग के हवाले कर दिया. महिला अपने चाचा-चाची की ब्लैकमेलिंग से परेशान थी. युवती के चाचा-चाची उसे प्राइवेट फोटोज और वीडियो के लिए ब्लैकमेल करते थे. युवती का अंकल इस मामले में प्रमुख आरोपी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
युवती ने होटल में लगाई खुद को आग
महिला ने रविवार शाम को कुंडलाहल्ली मेट्रो स्टेशन के पास राधा होटल में खुद को आग लगा ली, जब उसके चाचा ने उसे वहां मिलने के लिए मजबूर किया. युवती की पहचान सुहासी सिंह नाम से हुई है. वह एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर थी. व्हाइटफील्ड के पुलिस उपायुक्त शिवकुमार गुनार के अनुसार, महिला उस होटल में जाने से मना कर रही थी, जहां उसका चाचा उसे बार-बार बुला रहा था. आरोप है कि महिला का चाचा उसे उसके निजी फोटोज और वीडियो उसके माता-पिता को दिखाने की बात कह रहा था. इससे मजबूर होकर महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया. पीड़िता ने कमरे के अंदर अपने ऊपर कुछ पेट्रोल डाला और खुद को आग लगा ली. अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सुहासी सिंह के चाचा प्रवीण सिंह को अरेस्ट कर लिया है.
यह भी पढ़ें - बेंगलुरु इंजीनियर ने अपने मासूम बच्चों और पत्नी को जहर देकर दी जान, अब पुलिस ने किया सच्चाई का खुलासा
चाचा-चाची के खिलाफ मामला दर्ज
महिला की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी छह साल से अपने चाचा और चाची के साथ रह रही थी और उनके साथ घूमने भी जाती थी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने व्यक्ति के पास से एक पेन ड्राइव जब्त की है. एचएएल पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत व्यक्ति और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच चल रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bengaluru इंजीनियर को चाचा ने किया ब्लैकमेल, परेशान युवती ने खुद को लगा ली आग, अस्पताल में मौत