डीएनए हिंदी: बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज (Private College) में एक छात्र की काली करतूत सामने आई है जो कॉलेज के ले़डीज टॉयलेट में कैमरा लगा रहा था. इस दौरान इस छात्र को रंगे हाथों लगे कैमरे को ठीक करते हुए पकड़ा गया है. इस छात्र की पहचान शुभम आजाद के तौर पर हुई है जो कि मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और फिलहाल बेंगलुरु के ही होसाकेरेहल्ली इलाके के एक निजी कॉलेज में पढ़ता था.
जानकारी के मुताबिक आरोपी शुभम कॉलेज में बीबीए के 5वें समेस्टर में पढ़ रहा है. लोकल पुलिस ने बताया है कि वह कैमरे को ठीक करने की कोशिश कर रहा था और इस दौरान उसे रंगे हाथों पकड़ा गया है. उसे कॉलेज के ही कुछ छात्रों ने पकड़ा था. छात्राओं के शोर मचाने पर आरोपी भागने में सफल रहे. हालांकि वह मौके से भागने में सफल रहा लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद उसे पकड़ लिया गया.
इंजीनियर बन लड़कियों को फंसाता था दसवीं पास, पुलिस ने दबोचा बिहार का लुटेरा दूल्हा
जानकारी के मुताबिक शुभम आदतन अपराधी है और उसे लड़कियों का प्राइवेट वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया था. इससे पहले उसने लिखित माफी भी मांगी थी और कॉलेज प्रबंधन पुलिस ने उसे माफ कर दिया था. इस बार कॉलेज प्रशासन ने गिरिनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
ब्रह्मा, विष्णु, महेश नहीं हैं भगवान, सामूहिक विवाह सम्मेलन में दिलाई शपथ पर भड़की भाजपा
पुलिस ने उसका मोबाइल, लैपटॉप, आईपॉड जब्त कर लिया है. जांच में पुलिस को उसके पास से लड़कियों के 1,200 से अधिक निजी वीडियो और फोटो बरामद किए है. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी के पास एक और मोबाइल फोन है और हम अभी तक उसे बरामद नहीं कर पाए हैं, जिसके चलते जांच अभी भी जारी है.
(इनपुट- पूजा मक्कड़)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लेडीज टॉयलेट में कैमरा लगाते रंगे हाथ पकड़ा गया कॉलेज स्टूडेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार