डीएनए हिंदी: Bangalore News- दिल्ली के कंझावाला में स्कूटी सवार युवती को कार से टक्कर लगने के बाद कई किलोमीटर तक घसीटने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है. अब बेंगलूरू में भी ऐसा ही एक केस सामने आ गया है. मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े एक स्कूटर सवार 71 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को एक्सीडेंट के बाद कई किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इस घटना का वीडियो कार में बैठे लोगों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल (Bengaluru Biker Viral Video) हो गया है. बाद में कार सवारों ने स्कूटर सवार को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान बुरी तरह घायल हो गए बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुजुर्ग की गाड़ी में मारी थी स्कूटर सवार ने टक्कर
स्कूटर सवार का नाम साहिल बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, साहिल के स्कूटर की टक्कर 71 साल के बुजुर्ग मुटप्पा की बोलेरो गाड़ी से हो गई थी. मुटप्पा ने साहिल को पकड़ने की कोशिश की तो वह स्कूटर लेकर भागने लगा. इस पर बुजुर्ग मुटप्पा ने स्कूटर को पीछे से पकड़ लिया. बेंगलूरू पुलिस (Bengaluru Police) के डीसीपी लक्ष्मणन निरबार्गी के मुताबिक, 25 साल के साहिल ने इस पर स्कूटर रोकने के बजाय और ज्यादा तेजी से दौड़ा दिया. इस पर मुटप्पा उसके पीछे ही घिसटते हुए चले गए.
A disturbing video has surfaced of a man being dragged on the streets of #Bengaluru by a biker.
— P C Mohan (@PCMohanMP) January 17, 2023
The biker reportedly collided with a car and then attempted to flee the scene.
The car driver attempted to hold onto the biker but was dragged along as the biker tried to escape. pic.twitter.com/EoJUAMVbrE
पढ़ें- दामाद के लिए सास ने की 4 दिन जी तोड़ मेहनत, घर पर की ऐसी तैयारी कि जीत लिया दिल
बहुत सारे लोगों ने किया है वीडियो को पोस्ट
मुटप्पा के स्कूटर के पीछे घिसटते हुए जाने का वीडियो पीछे आ रही एक गाड़ी में बैठे लोगों ने बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई. इनमें 3 बार के भाजपा सांसद पीसी मोहन (BJP MP PC Mohan) भी शामिल हैं. इसके बाद इस वीडियो को करीब एक घंटे में ही सैकड़ों लोगों ने रिपोस्ट किया है. डीसीपी निरबार्गी के मुताबिक, साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कंझावाला कांड में 13 किलोमीटर घसीटी थी अंजलि
बेंगलूरू की इस घटना ने दिल्ली के खौफनाक कंझावाला एक्सीडेंट केस (Delhi Kanjhawala Case) की याद दिला दी है, जिसमें नए साल की रात कार सवार युवकों ने 20 साल की अंजलि की स्कूटी में टक्कर मारी थी. टक्कर लगने के बाद अंजलि कार के नीचे फंस गई थी, लेकिन नशे में धुत्त युवकों ने कार रोकने के बजाय उसे चलाते रहे. अंजलि की लाश करीब 13 किलोमीटर बाद जाकर कार के नीचे से निकलकर सड़क पर गिरी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेंगलूरू में Delhi Kanjhawala जैसा एक्सीडेंट, स्कूटर सवार ने 71 साल के बुजुर्ग को कई किमी तक घसीटा