बेंगलुरु के केम्पगौड़ा इंटरमेशनल एयरपोर्ट से एक महिला ने अपना भयानक अनुभव शेयर किया है. दरअसल, बेंगलुरु में एक महिला ने नकली कैब ड्राइवर के साथ अपना दर्दनाक अनुभव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे वो महिला नकली कैब वाले के चंगुल में फंस गई. महिला की आपबीती सुनकर आप भी अगली बार कैब से कहीं जाने से पहले कई बार जरूर सोचेंगे.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, निकिता मलिक ने बताया कि 08 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे के आसपास एयरपोर्ट से ओला कैब बुक की थी. इसके बाद एक ड्राइवर जो ऐप द्वारा असाइन नहीं किया गया था उसने महिला को डेस्टिनेशन तक पहुंचाने का दावा किया. महिला कार में बैठ गई लेकिन कुछ देर बाद ही महिला को कुछ अजीब महसूस हुआ. कैब ड्राइर ने कुछ दिक्कत बताते हुए बिना OTP मांगें यात्रा शुरू कर दी. इसके बाद वह महिला से ज्यादा पैसे मांगने लगा. महिला ने लिखा कि एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर खुद को कैब ड्राइवर बताकर उसने लगभग तस्करी/बलात्कार/लूट/हमला किया.
almost got trafficked/raped/looted/assaulted by a random cab driver who was let in by @BLRAirport in the Ola pickup station & impersonated to be one at terminal 1 of BLR airport at 10:30pm
— Dr. N (@doctorniikii) November 9, 2024
had I not called 112, I’d not be here typing this pic.twitter.com/QpFdlRJFjF
ये भी पढ़ें-Kanpur News: खौलते दूध की कड़ाही में गिरने से शख्स की मौत, नशे की हालत में था व्यक्ति, VIDEO
महिला ने 112 पर किया कॉल
निकिता ने ड्राइवर से एयरपोर्ट वापस लौटने की मांग की, लेकिन उसने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया और एक पेट्रोल स्टेशन पर अचानक रुककर ₹500 का पेट्रोल शुल्क मांगने लगा. इसके बाद निकिता ने बिना डरे शांत रहते हुए आपातकालीन हेल्पलाइन 112 को कॉल किया और अपने परिवार के सदस्यों को भी इस स्थिति के बारे में सूचित किया. उम्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस जल्द ही मदद के लिए पहुंची और उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bangalore News: नकली कैब ड्राइवर बन महिला को गाड़ी में बिठाया, फिर शुरू हुआ स्कैम का असली खेल